ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर धर्मपुर प्रशासन की पैनी नजर, SDM की अध्यक्षता में फलाइंग स्क्वॉड का गठन

धर्मपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए लोगों की निगरानी के लिए एसडीएम सुनील वर्मा की अध्यक्षता में फलाइंग स्क्वॉड बनाया गया है. क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन का नोडल अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.

sdm dharmpur sunil verma
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा
author img

By

Published : May 4, 2020, 6:25 PM IST

धर्मपुर/मंडीः जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए लोगों की निगरानी के लिए एसडीएम सुनील वर्मा की अध्यक्षता में फलाइंग स्क्वॉड बनाया गया है. धर्मपुर क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन का नोडल अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.

संधोल के लिए तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया है. धर्मपुर के लिए नायब तहसीलदार धर्मपुर, टीहरा के लिए नायब तहसीलदार टीहरा, मंडप के लिए नायब तहसीलदार मंडप को नोडल अधिकारी बनाया है. सभी नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ उन घरों का औचक निरीक्षण करेंगे जो अभी हाल ही मैं दूसरे राज्यों से आए हैं और होम क्वारंटाइन में हैं.

नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य करना शुरू कर दिया है. एसडीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वह सरकार व प्रशासन के बताए नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने परिवार व समाज को इस महामारी से बचाएं.

एसडीएम ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में 800 से ज्यादा लोग धर्मपुर विस क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से पंहुच चुके हैं. बाहरी प्रदेशों से आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है, लेकिन वह नियमों की अनदेखी न करें और होम क्वारंटाइन नियमों के तहत पूरा करें. नियमों की अवहेलना बिल्कुल न करें.

पढे़ंः पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

धर्मपुर/मंडीः जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए लोगों की निगरानी के लिए एसडीएम सुनील वर्मा की अध्यक्षता में फलाइंग स्क्वॉड बनाया गया है. धर्मपुर क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन का नोडल अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.

संधोल के लिए तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया है. धर्मपुर के लिए नायब तहसीलदार धर्मपुर, टीहरा के लिए नायब तहसीलदार टीहरा, मंडप के लिए नायब तहसीलदार मंडप को नोडल अधिकारी बनाया है. सभी नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ उन घरों का औचक निरीक्षण करेंगे जो अभी हाल ही मैं दूसरे राज्यों से आए हैं और होम क्वारंटाइन में हैं.

नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य करना शुरू कर दिया है. एसडीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वह सरकार व प्रशासन के बताए नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने परिवार व समाज को इस महामारी से बचाएं.

एसडीएम ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में 800 से ज्यादा लोग धर्मपुर विस क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से पंहुच चुके हैं. बाहरी प्रदेशों से आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है, लेकिन वह नियमों की अनदेखी न करें और होम क्वारंटाइन नियमों के तहत पूरा करें. नियमों की अवहेलना बिल्कुल न करें.

पढे़ंः पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.