ETV Bharat / state

हिमाचली बेटी 'प्रगति' ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट, बाइक दुर्घटना से बचाएगी जान - बाइक दुर्घटना

दोस्त की मौत के बाद हिमाचल की बेटी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बना दिया एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट दोस्त की मौत के बाद हिमाचल की बेटी ने गुजरात में हासिल किया बड़ा मुकाम, बनाया जीवन सुरक्षा बाइक जैकेट

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 4:11 PM IST

सुंदरनगर: बाइक से दुर्घटना होने पर अब किसी की जान नहीं जाएगी. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. हिमाचल की बेटी प्रगति शर्मा ने गुजरात में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. गांधीनगर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई कर रही प्रगति ने जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट बनाया है. इस जैकेट की सबसे बड़ी और खास बात ये है कि दुर्घटना के दौरान जैकेट में लगी एयर बैग अपने आप खुल जाएगी. इस जैकेट को बनाने के पीछे प्रगति के जीवन में कभी न भूलने वाला जख्म एक ऐसा जख्म है जिसे वो कभी नहीं भूला सकती. दरअसल प्रगति को एयर जैकेट बनाने की बात उस वक्त से दिमाग में घूम रही थी जब चंडीगढ़ में बाइक दुर्घटना में उसके एक दोस्त की मौत हो गई.

Accident Proof Jacket
हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

संस्थान में लाइफ सेविंग जैकेट का प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रगति के सामने चुनौतियां कम नहीं थी, लेकिन उसने भी ठान लिया था कि मौत से बड़ी चुनौती कुछ नहीं हो सकती और दोस्त की मौत जैसे हुई वैसे किसी और की मौत न हो. इस संकल्प ने प्रगति को उसके मुकाम तक पहुंचा दिया.

Accident Proof Jacket
हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

लोग 10 हजार की मामली कीमत वाली लाइप सेविंग जैकेट पहनकर बिना किसी भय के बाइक चला सकेंगे. बेटी की कामयाबी से प्रगति की मां बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा की बेटी को जैकेट तैयार करने समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है और 24 घंटे में से 20 घंटे जैकेट को तैयार करने में लगी रहती थी.

हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

प्रगति की इस कामयाबी को अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनी में सबके सामने रखी जाएगी जहां में वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी. वाकई सुंदरनगर की बेटी प्रगति शर्मा की कामयाबी का डंका अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बजेगा. प्रगति की सफलता से परिवार के लोग तो खुश हैं हीं साथ ही साथ सुंदरनगर समते पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.

सुंदरनगर: बाइक से दुर्घटना होने पर अब किसी की जान नहीं जाएगी. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. हिमाचल की बेटी प्रगति शर्मा ने गुजरात में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. गांधीनगर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई कर रही प्रगति ने जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट बनाया है. इस जैकेट की सबसे बड़ी और खास बात ये है कि दुर्घटना के दौरान जैकेट में लगी एयर बैग अपने आप खुल जाएगी. इस जैकेट को बनाने के पीछे प्रगति के जीवन में कभी न भूलने वाला जख्म एक ऐसा जख्म है जिसे वो कभी नहीं भूला सकती. दरअसल प्रगति को एयर जैकेट बनाने की बात उस वक्त से दिमाग में घूम रही थी जब चंडीगढ़ में बाइक दुर्घटना में उसके एक दोस्त की मौत हो गई.

Accident Proof Jacket
हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

संस्थान में लाइफ सेविंग जैकेट का प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रगति के सामने चुनौतियां कम नहीं थी, लेकिन उसने भी ठान लिया था कि मौत से बड़ी चुनौती कुछ नहीं हो सकती और दोस्त की मौत जैसे हुई वैसे किसी और की मौत न हो. इस संकल्प ने प्रगति को उसके मुकाम तक पहुंचा दिया.

Accident Proof Jacket
हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

लोग 10 हजार की मामली कीमत वाली लाइप सेविंग जैकेट पहनकर बिना किसी भय के बाइक चला सकेंगे. बेटी की कामयाबी से प्रगति की मां बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा की बेटी को जैकेट तैयार करने समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है और 24 घंटे में से 20 घंटे जैकेट को तैयार करने में लगी रहती थी.

हिमाचली बेटी ने बनाई पहली एक्सिडेंट प्रूफ जैकेट

प्रगति की इस कामयाबी को अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनी में सबके सामने रखी जाएगी जहां में वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी. वाकई सुंदरनगर की बेटी प्रगति शर्मा की कामयाबी का डंका अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बजेगा. प्रगति की सफलता से परिवार के लोग तो खुश हैं हीं साथ ही साथ सुंदरनगर समते पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर की बेटी ने गुजरात में हासिल किया बड़ा मुकाम,
बनाई एयरबैग वाली जैकेट, बाइक दुर्घटना होने पर भी नहीं जायेगी जान,
जैकेट के लांच होते ही दुनिया भर में बजेगा सुंदरनगर की प्रगति शर्मा का डंका,
प्रगति ने कहा सड़क दुर्घटना में हुई थी दोस्ती, दोस्त की मौत के बाद दिमाग में आया आइडिया,
प्रगति शर्मा गुजरात के गांधीनगर में कर रही राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में कर रही पढाई,
प्रगति ने कहा जैकेट जल्द होगी लांच, कीमत होगी मात्र 10 हजार,
प्रगति ने जैकेट को दिया है जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट का नाम।


सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : सुंदरनगर की रहने वाली प्रगति शर्मा की कामयाबी का डंका अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बजने वाला है क्योकि प्रगति ने लाइफ सेविंग जैकेट तैयार की है जो बाइक 
दुर्घटना होने पर बाइक चालको की जान बचाएंगी। प्रगति ने यह जैकेट अपने संस्थान के प्रोजेक्ट के दौरान तैयार की है। प्रगति शर्मा राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर गुजरात में अध्ययन कर रही है। अपने अध्ययन के दौरान उन्होंने यह लाइफ सेविंग जैकेट बनाई इस जैकेट को उन्होंने जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट नाम दिया है। इस जैकेट को बनाने के उपरांत प्रगति ने संस्थान में प्रथम 5 छात्र-छात्राओं में स्थान पाकर पुरस्कार प्राप्त किया है। यह जैकेट जनकल्याण हेतु न्यूनतम मूल्य पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है जिसका लाभ आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा।

सहपाठी की मौत के बाद मिली प्रेरणा

प्रगति शर्मा का कहना है कि उनका एक सहपाठी चंडीगढ़ में बाइक दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठा जिसका उन्हें बहुत दुख हुआ। उसी दिन उन्होंने इस प्रकार की जैकेट तैयार करने का निर्णय लिया। उसके परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में इस जैकेट को तैयार किया। प्रगति ने बताया कि 3 महीने के कड़े परिश्रम के बाद जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट को तैयार किया गया है। प्रगति की इस उपलब्धि से सुंदरनगर और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर का नाम पूरे देश भर में रोशन हुआ है और जल्द ही जैकेट के लांच होते ही प्रगति की कामयाबी का डंका पुरे देश के साथ विश्व स्तर पर छाने वाला हैं।

प्रदर्शनी में रखी जाएगी जैकेट प्रगति ने बताया कि अगस्त माह में उनके द्वारा तैयार की गई जैकेट दिल्ली में प्रदर्शनी हेतु शो केस में रखी जाएगी इस प्रदर्शनी में वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय माता रजनी शर्मा, पिता सुदेश कुमार शर्मा और भाई प्रशांत के साथ संस्थान के शिक्षकों को दिया है।

बाइट 01 : जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट तैयार करने वाली सुंदरनगर की प्रगति शर्मा

वीओ : प्रगति की माता रजनी शर्मा ने बताया की बेटी की कामयाबी से बहुत ख़ुशी है बेटी ने अपने दोस्त की मौत के बाद इंसानियत के नाते एक जैकेट तैयार की। उन्होंने कहा की बेटी को जैकेट तैयार करने समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है और 24 घंटे में से 20 घंटे जैकेट को तैयार करने में लगी रहती थी और जहा पर परिवार की सहायता की जरूरत होती थी वहाँ पर परिवार ने भी पूरा सहयोग किया है।

बाइट 02 : प्रगति की माता रजनी शर्मा

वीओ : प्रगति के भाई प्रशांत ने बताया की जब प्रगति को कॉलेज की तरफ से जैकेट बनाने का आइडिया मिला तो प्रगति ने मेरा साथ पूरा आइडिया सिडक्स किया लेकिन आइडिया सुनने में अच्छा था लेकिन बहुत मुश्किल लग रहा था फिर भी प्रगति ने हार नहीं मानी और माता पिता के सहयोग के साथ इस मुकाम को हासिल किया है।

बाइट 03 : प्रगति का भाई प्रशांत शर्मा
Last Updated : Jun 11, 2019, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.