ETV Bharat / state

गौशाला में लगी आग, लाखों का नुकसान - himachal news

थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गौशाला जलकर राख हो गई. गऊशाला में लगी आग से हुआ लाखों रुपये का नुकसान

गौशाला में लगी आग
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:17 PM IST

मंडी: सराज घाटी की दूरदराज पंचायत थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गौशाला जलकर राख हो गई. गऊशाला में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार, लकड़ी से बनी गौशाला में 20 से अधिक कमरे थे, जिसमें मवेशियों के लिए घास का भंडारण किया गया था. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गऊशाला में लगी आग
गऊशाला में लगी आग

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे गऊशाला में आग लगी. बताया जा रहा है कि ये गौशाला करीब 29 परिवारों की साझी थी. ऐसे में गांव के लोगों ने समय रहते सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

वीडियो

29 परिवारों की इस साझी गऊशाला में 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. पंचायत के प्रधान ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ग्रामीणों ने गौशाला में सर्दियों के मौसम को देखते हुए घास और लकड़ी का भंडारण कर रखा था, जो कि पूरी तरह से जल गया है. ऐसे में गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.

मंडी: सराज घाटी की दूरदराज पंचायत थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गौशाला जलकर राख हो गई. गऊशाला में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार, लकड़ी से बनी गौशाला में 20 से अधिक कमरे थे, जिसमें मवेशियों के लिए घास का भंडारण किया गया था. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गऊशाला में लगी आग
गऊशाला में लगी आग

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे गऊशाला में आग लगी. बताया जा रहा है कि ये गौशाला करीब 29 परिवारों की साझी थी. ऐसे में गांव के लोगों ने समय रहते सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

वीडियो

29 परिवारों की इस साझी गऊशाला में 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. पंचायत के प्रधान ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ग्रामीणों ने गौशाला में सर्दियों के मौसम को देखते हुए घास और लकड़ी का भंडारण कर रखा था, जो कि पूरी तरह से जल गया है. ऐसे में गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.

Intro:मंडी : सराज घाटी की दूरदराज पंचायत थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गऊशाला जलकर राख हो गई। दो मंजिला पुराने मकान में आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस लकड़ीनुमा घर में 20 से भी अधिक कमरें थे, जिसमें सर्दियों के लिए मवेशियों के लिए घास व लकडिय़ां का भंडारण किया हुआ था। आग लगने का कारण पत्ता अभी तक नहीं चल पाया है। Body:जानकारी के अनुसार दोपहर बाद 4 बजे के आस-पास इस सामुहिक गऊशाला में आग की लपटे निकली और लोग इक्_ा हो गए लेकिन तब तक आग ने गऊशाला को पूरी तरह से अपनी लपेट में ले लिया था। हालांकि इस अगिनकांड में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मवेशियों को बचा लिया गया। प्रत्यदॢशयों का कहना है कि आग कैसे लगी इसका पत्ता ही नहीं चला लेकिन जब सामूहिक गऊशाला में आग लगी तो उस समय परिवार के सदस्य अपने-अपने घरों में ही थे। आग देखकर ग्रामीण इक_ा हो गए, लेकिन तब तक आग ने गऊशाला को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घर पूरी तरह से लकडिय़ों से बना था। बहुत ही पुराना घर होने पर इस गऊशाला को घास भंडार के लिए प्रयोग में लाया जा रहा था। प्रभावित परिवार में दुर्गा सिंह, मोहन लाल, सेवक राम, रोशनलाल, लाल सिंह, भोप सिंह, पूर्ण चंद, दिवान, खोर सिंह, देवी सिंह,नूप राम, सेवक राम लाभ ङ्क्षसह, कुर्म दत्त, सोहन लाल, सुभाष चंद, कृष्ण कुमार, किशोरी लाल चंद्रमणी गोपा सिंह सहित 29 परिवारों की इस सांझा गऊशाला में 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। पंचायत के प्रधान ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य राजु ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों के लिए सॢदयों का लकड़ी के साथ घास का भंडारण किया हुआ था जोकि पूरी तरह से जल गया है। उन्होंने सरकार से प्रभावितों को आॢथक सहायता प्रदान करने की मांग भी की है। हल्का पटवारी मुहाल थाचाधार घनश्याम ङ्क्षसह ने बताया कि 29 परिवारों की सामूहिक गऊशाला जलकर राख हो गई है। वहीं तहसीलदार बालीचौकी हीराचंद नलबा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 25-30 लाख रुपयों का नुकसान है और प्रभावितों को नियमाुनसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.