ETV Bharat / state

मंडी के गुरुकोठा में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख - मंडी

जिले के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा क्षेत्र की लुहाखर पंचायत के बरालनु गांव के घर में आग लग गई. हादसे में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

घर में लगी आग
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 3:16 PM IST

मंडी: जिले के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा क्षेत्र की लुहाखर पंचायत के बरालनु गांव के घर में आग लग गई. हादसे में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि घर में आग उस समय लगी जब घर के सदस्य नीचे वाली मंजिल में सो रहे थे. जैसे ही परिवार को धमाके की आवाज सुनाई दी. परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर देखा, तो मकान के ऊपर वाली मंजिल में आग लगी हुई थी.

fire caught  in home
घर में लगी आग

घटना के बाद करीब दो घंटे बादस्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन इन दो घंटों में मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए. पीड़ित हंसराज किन्नौर जिले में बेलदारी का काम करते हैं और परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता है.

वार्ड पंच दयाराम ने बताया कि शनिवार देर रात 11 बजे हंसराज के मकान में आग लग गई थी. आग पर दो घंटे बादस्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लाख रुपये कानुकसान हुआ है.

घर में लगी आग

लुहाखर पंचायत के प्रधान बंशीधर ने बताया कि शनिवार देर रात हंसराज के मकान में आग लगने से दो कमरे जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे में हुए नुकसान के आकंलन के लिए क्षेत्र के पटवारी को बुलाया गया है और परिवार को जल्द फौरी राहत के साथ उचित राशि दी जायेगी.

मंडी: जिले के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा क्षेत्र की लुहाखर पंचायत के बरालनु गांव के घर में आग लग गई. हादसे में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि घर में आग उस समय लगी जब घर के सदस्य नीचे वाली मंजिल में सो रहे थे. जैसे ही परिवार को धमाके की आवाज सुनाई दी. परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर देखा, तो मकान के ऊपर वाली मंजिल में आग लगी हुई थी.

fire caught  in home
घर में लगी आग

घटना के बाद करीब दो घंटे बादस्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन इन दो घंटों में मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए. पीड़ित हंसराज किन्नौर जिले में बेलदारी का काम करते हैं और परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता है.

वार्ड पंच दयाराम ने बताया कि शनिवार देर रात 11 बजे हंसराज के मकान में आग लग गई थी. आग पर दो घंटे बादस्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लाख रुपये कानुकसान हुआ है.

घर में लगी आग

लुहाखर पंचायत के प्रधान बंशीधर ने बताया कि शनिवार देर रात हंसराज के मकान में आग लगने से दो कमरे जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे में हुए नुकसान के आकंलन के लिए क्षेत्र के पटवारी को बुलाया गया है और परिवार को जल्द फौरी राहत के साथ उचित राशि दी जायेगी.

मंडी जिला के गुरुकोठा में देर रात घर जल कर राख

स्थानीय लोगो जब तक आग पर पाया काबू, मकान के दो कमरे जल कर हो चुके थे राख

अगर समय पर आग पर नहीं पाया जाता काबू तो हो सकता था बड़ा हादसा

आगजनी की घटना से 3 लाख का नुकसान

मंडी (नितेश सैनी)

एकर : मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा क्षेत्र की लुहाखर पंचायत के बरालनु गांव के हंसराज का मकान शनिवार देर रात एक घर जल कर राख हो गया। जिस समय घर में आग लगी तो परिवार घर की निचे वाली मंजिल में सो रहा था लेकिन जैसे ही परिवार को किसी धमाके की आवाज सुनाई दी तो परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए तो देखा की घर के ऊपर वाली मंजिल पर आग लगी है वही परिवार के सदस्यों ने घटना की सुचना पड़ोस में रहने वाले लोगो को सुचना दी और परिवार के सदस्यों ने मिल कर करीब दो घंटे बाद  आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता मकान के दो कमरे जल कर पूरी तरह से राख हो चुके थे अगर आग पर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बाद हादसा पेश आ सकता था। आप को बता दे की पीड़ित हंसराज किन्नौर जिला में बेलदारी का काम करता है और परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता है आगजनी की घटना से करीब तीन लाख के नुकसान का आंकलन लगाया गया है।

वीओ : वार्ड पंच दयाराम ने बताया की देर रात 11 बजे मौके पर पहुँच देखा की हंसराज के मकान में आग लगी है। और मौके पर स्थानीय लोगो की सहायता से जब तक आग पर काबू पाया जाता मकान पूरी तरफ से जल चूका था जिस से करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा की परिवार बीपीएल श्रेणी से सबंध रखता है प्रसाशन उन्हें उचित सहायता दे।

बाइट 01 : वार्ड पंच दयाराम

वीओ : लुहाखर पंचायत के प्रधान बंशीधर ने बताया की देर रात हंसराज के मकान के दो कमरे जल कर राख हो चुके है स्थानीय लोगो में समय रहते आग पर काबू पाया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर क्षेत्र के पटवारी को बुलाया गया है और परिवार को जल्द फौरी राहत के साथ उचित राशि दिलाई जायेगी।

बाइट 02 : लुहाखर पंचायत प्रधान बंशीधर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.