ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन जंप करने पर होगी FIR, पंचायत प्रधान-सचिवों को निगरानी रखने के आदेश - क्वारंटाइन

करसोग में अभी कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर अगर कोई नियमों की अवेहलना करता पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

violation of quarantine
28 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे बाहर से आए लोग
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:26 AM IST

मंडी: वैश्विक महामारी करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए करसोग प्रशासन ने कुछ और सख्त कदम उठाए हैं. क्वारंटाइन की अवहेलना करने वाले लोगों पर सीधी एफआईआर दर्ज होगी. होम क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों पर नजर रखनेके आदेश पंचायत प्रधानों सहित सचिवों व आशा वर्करों को दे दिए गए हैं.

इन आदेशों के मुताबिक प्रशासन ने पंचायत से बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए ऐसे लोगों की सूची मांगी है जिन्हे क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन वो क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. करसोग के सभी प्रवेश द्वार पर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की लाइव मॉनिटरिंग सहित थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है.

प्रशासन को मिली अवहेलना की शिकायतें

प्रशासन को होम क्वारंटाइन की अवहेलना की भी शिकायतें मिली हैं. होम क्वारंटाइन के दौरान लोग घरों से बाहर निकल कर घूम रहे हैं. इस तरह की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. हालांकि कुछ पंचायतों में लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत प्रशासन से की है.

बाहर से आने वालों को किया जा रहा है क्वारंटाइन

करसोग प्रशासन बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है. करसोग के प्रवेश द्वार पर ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि होम क्वरंटाइन किए गए लोग घर पर एक अलग कमरे रहें और किसी से ना मिलें. इस दौरान खाने के लिए भी इन्हें अपनी अलग व्यवस्था करनी होगी.

होम क्वारंटाइन के लिए एक ऐसा कमरा चुनना होगा, जो हवादार हो और जिसमें टॉयलेट की व्यवस्था हो. होम क्वारंटाइन के समय बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से विशेष तौर पर दूरी बनाकर रखनी होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि यदि कोई क्वारंटाइन को जंप करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पंचायत के सभी प्रधानों, सचिवों व आशा वर्करों को इस बारे में प्रशासन को सूचना देने के लिए कहा गया है.उन्होंने कहा कि करसोग की सीमा में जो भी बाहर से लोग प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मंडी: वैश्विक महामारी करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए करसोग प्रशासन ने कुछ और सख्त कदम उठाए हैं. क्वारंटाइन की अवहेलना करने वाले लोगों पर सीधी एफआईआर दर्ज होगी. होम क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों पर नजर रखनेके आदेश पंचायत प्रधानों सहित सचिवों व आशा वर्करों को दे दिए गए हैं.

इन आदेशों के मुताबिक प्रशासन ने पंचायत से बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए ऐसे लोगों की सूची मांगी है जिन्हे क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन वो क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. करसोग के सभी प्रवेश द्वार पर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की लाइव मॉनिटरिंग सहित थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है.

प्रशासन को मिली अवहेलना की शिकायतें

प्रशासन को होम क्वारंटाइन की अवहेलना की भी शिकायतें मिली हैं. होम क्वारंटाइन के दौरान लोग घरों से बाहर निकल कर घूम रहे हैं. इस तरह की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. हालांकि कुछ पंचायतों में लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत प्रशासन से की है.

बाहर से आने वालों को किया जा रहा है क्वारंटाइन

करसोग प्रशासन बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है. करसोग के प्रवेश द्वार पर ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि होम क्वरंटाइन किए गए लोग घर पर एक अलग कमरे रहें और किसी से ना मिलें. इस दौरान खाने के लिए भी इन्हें अपनी अलग व्यवस्था करनी होगी.

होम क्वारंटाइन के लिए एक ऐसा कमरा चुनना होगा, जो हवादार हो और जिसमें टॉयलेट की व्यवस्था हो. होम क्वारंटाइन के समय बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से विशेष तौर पर दूरी बनाकर रखनी होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि यदि कोई क्वारंटाइन को जंप करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पंचायत के सभी प्रधानों, सचिवों व आशा वर्करों को इस बारे में प्रशासन को सूचना देने के लिए कहा गया है.उन्होंने कहा कि करसोग की सीमा में जो भी बाहर से लोग प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.