मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के छोटा समाहल गांव में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला हमीरपुर में अपनी बेटी के पास है और उनके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है. उनके बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि महिला के साथ क्रूरता के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. इन वीडियो पर सीएम जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया और एसपी मंडी को त्वरित कार्रवाई के आदेश जारी किए थे.
81 वर्षीय बुजुर्ग के दामाद ने पुलिस थाना सरकाघाट में आकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. महिला के दामाद हमीरपुर जिला की भोरंज तहसील के रहने वाले हैं. दामाद ने पुलिस को दी शिकायत में 20 लोगों के नाम लिखवाए हैं, जिन्होंने बुजुर्ग के साथ इस प्रकार की क्रूरता की है.
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा-147, 149, 452, 355, 435 और 427 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.