मंडी: कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया में फेक खबरें फैलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में सोशल मीडिया में मंडी जिला में कुछ चीन के नागरिकों के पकड़े जाने की खबर वायरल हो गई है. पुलिस के ध्यान में मामला आने पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आठ साल पुरानी खबर को शेयर किया जा रहा है.
पुलिस फेसबुक पर संबंधित व्यक्ति की प्रोफाइल की छानबीन कर फेक न्यूज फैलाने वाले को ट्रेस कर रही है. इसे लेकर फेसबुक प्रबंधन से जानकारी मांगी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फेसबुक प्रोफाइल एक सेवानिवृत सैन्य अधिकारी का है. ऐसे में एक्ससर्विस मैन के लिए पुरानी खबर शेयर करना अब आफत बन गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हो पाया है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान अभी तक मंडी जिला में फेक न्यूज से संबंधित 15 मामले दर्ज लिये हैं. जिनमें पुलिस जल्द छानबीन पूरी कर चालान कोर्ट में पेश करेगी. एसपी ने सभी से अपील की है कि सोशल मीडिया में कोरोना महामारी से संबंधित फेक न्यूज न फैलाएं. फेक न्यूज सोशल मीडिया में अपलोड करना और फैलाना कानूनी जुर्म है और सभी फेक न्यूज शेयर करने से बचें.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में पिछले 72 घंटों में नहीं आया कोई मामला, 3340 के हो चुके हैं टेस्ट