ETV Bharat / state

ECHS पॉलिक्लीनिक सरकाघाट में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने से पूर्व सैनिक खफा, 1 साल से नहीं हैं डॉक्टर - पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर

ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं होने और प्रभारी का पद खाली होने के चलते पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. पॉलिक्लिनिक पर क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक और उनके आ‌श्रित निर्भर हैं, लेकिन यहां पर कोई सुविधा नही मिल रही है, जो कि बहुत ही असहनीय है

ECHS Sarkaghat
ECHS Sarkaghat
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:54 PM IST

सरकाघाट/मंडीः ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं होने और प्रभारी का पद खाली होने के चलते पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. जिस पर पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है.

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि जिन सैनिकों ने अपनी जवानी देश की सुरक्षा के लिए न्यौछावर की है उन पूर्व सैनिकों को आज मेडिकल सुविधा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस उम्र में पूर्व सैनिकों को सरकार की दी गई मेडिकल सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.

पूर्व सैनिकों को सुविधा न मिलना असहनीय

उन्होनें कहा कि इस पॉलिक्लिनिक पर क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक और उनके आ‌श्रित निर्भर हैं. लेकिन यहां पर कोई सुविधा नही मिल रही है, जो कि बहुत ही असहनीय है. कैप्टन दिलेराम, कैप्टन सत्यपाल, कैप्टन ज्ञान चंद, कैप्टन अमर सिंह, लेफ्टिनेंट नेवी जगन्नाथ, लेफ्टिनेंट मुंशी राम ठाकुर आदि ने सरकार से जल्द से जल्द यहां पर डॉक्टर और प्रभारी की नियु‌ि‌क्त करने की मांग उठाई है.

पॉलिक्लिनिक के सीनियर क्लर्क ने दी जानकारी

इस बारे में पॉलिक्लिनिक के सीनियर क्लर्क सूबेदार मेजर जसवंत ठाकुर ने कहा कि पॉलिक्लिनिक में दवाइयों की कोई कमी नहीं है. लेकिन दवाइयां लिखने के लिए डॉक्टर नहीं है. ऐसे में पूर्व सैनिकों की मांग जायज है.

ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से नहीं डॉक्टर

बता दें कि पूर्व सरकाघाट के ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं है. बार-बार आग्रह करने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पा रही है. इसके चलते पूर्व सैनिकों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर

सरकाघाट/मंडीः ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं होने और प्रभारी का पद खाली होने के चलते पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. जिस पर पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है.

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि जिन सैनिकों ने अपनी जवानी देश की सुरक्षा के लिए न्यौछावर की है उन पूर्व सैनिकों को आज मेडिकल सुविधा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस उम्र में पूर्व सैनिकों को सरकार की दी गई मेडिकल सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.

पूर्व सैनिकों को सुविधा न मिलना असहनीय

उन्होनें कहा कि इस पॉलिक्लिनिक पर क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक और उनके आ‌श्रित निर्भर हैं. लेकिन यहां पर कोई सुविधा नही मिल रही है, जो कि बहुत ही असहनीय है. कैप्टन दिलेराम, कैप्टन सत्यपाल, कैप्टन ज्ञान चंद, कैप्टन अमर सिंह, लेफ्टिनेंट नेवी जगन्नाथ, लेफ्टिनेंट मुंशी राम ठाकुर आदि ने सरकार से जल्द से जल्द यहां पर डॉक्टर और प्रभारी की नियु‌ि‌क्त करने की मांग उठाई है.

पॉलिक्लिनिक के सीनियर क्लर्क ने दी जानकारी

इस बारे में पॉलिक्लिनिक के सीनियर क्लर्क सूबेदार मेजर जसवंत ठाकुर ने कहा कि पॉलिक्लिनिक में दवाइयों की कोई कमी नहीं है. लेकिन दवाइयां लिखने के लिए डॉक्टर नहीं है. ऐसे में पूर्व सैनिकों की मांग जायज है.

ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से नहीं डॉक्टर

बता दें कि पूर्व सरकाघाट के ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं है. बार-बार आग्रह करने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पा रही है. इसके चलते पूर्व सैनिकों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.