ETV Bharat / state

बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश - पहली प्राथमिकता

सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायतों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद भविष्य में बीपीएल सूची की समीक्षा होने पर विधवा, तलाकशुदा, कैंसर और गुर्दा जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति व 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग सदस्य वाले परिवार को पहली प्राथमिकता देनी होगी.

Karsog Block Development Officer
करसोग खंड विकास अधिकारी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:47 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग में कोई भी पात्र परिवार सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायतों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने ग्राम सभा की बैठकों में संबंधित पंचायतों में पड़ने वाले 4 श्रेणियों के परिवारों को बीपीएल सूची में पहली प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे परिवारों को सरकार की ओर से बीपीएल में चयन के लिए तय अन्य मापदंडों को भी पूरा करना होगा.

वहीं, बाकी अन्य पात्र लोगों को उसके बाद ही बीपीएल सूची में जगह मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद भविष्य में बीपीएल सूची की समीक्षा होने पर विधवा, तलाकशुदा, कैंसर और गुर्दा जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति व 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग सदस्य वाले परिवार को पहली प्राथमिकता देनी होगी. उसके बाद ही पंचायत में अन्य पात्र परिवारों का नाम बीपीएल सूची में जोड़ा जा सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा किसी भी पंचायत में इन चार श्रेणियों के तहत आने वाले परिवारों को शर्तें पूरी करने के बावजूद भी बीपीएल सूची में शामिल न किए जाने पर इसकी शिकायत प्रशासन से की जा सकती है. हालांकि, करसोग उपमंडल में अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली बैठकों में बीपीएल सूची की समीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण ग्राम सभा की बैठकों को स्थगित करना पड़ा था.

ये आ रही है दिक्कतें

पात्र परिवारों के नाम ही सूची में शामिल किए जा सकें, इसके लिए सरकार की ओर से काफी कोशिश की जा रही है. इसके लिए ग्राम सभा को बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों को हटाने और इनकी जगह पर पात्र लोगों को जोड़ने की भी शक्तियां दी गई हैं.

वहीं, देखने में आ रहा है कि ग्राम सभा में किसी भी व्यक्ति द्वारा सूची में शामिल प्रभावशाली परिवारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा रही है, जिसका प्रभावशाली लोग पूरा फायदा उठाते हैं. इस कारण पात्र परिवार भी बीपीएल सूची से बाहर छूट जाते हैं.

यही नहीं, ऐसे प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एसडीएम के पास भी शिकायत नहीं की जाती है. हालांकि, विकासखंड करसोग की दो तीन पंचायतों में लोगों ने जरूर बीपीएल सूची में धांधली होने की शिकायत की थी. इस पर एसडीएम के आदेशों पर इन पंचायतों से मिली शिकायत सही पाए जाने पर कई प्रभावशाली परिवार बीपीएल सूची से बाहर किए गए थे, जिसका फायदा इन पंचायतों के कई पात्र परिवारों को मिला है.

वहीं, बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने कहा कि बीपीएल सूची में 4 श्रेणियों के परिवारों को जोड़े जाने का विशेष प्रावधान किया गया है. ग्राम सभा की बैठकों में इन श्रेणियों के परिवारों को प्राथमिकता देनी होगी.

ये भी पढ़ें टैक्सी चालक के बनाए राऊंड ट्रिप पास से मंडी पहुंचा कोराना पॉजिटिव, पुलिस जांच तेज

करसोग/मंडी: करसोग में कोई भी पात्र परिवार सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायतों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने ग्राम सभा की बैठकों में संबंधित पंचायतों में पड़ने वाले 4 श्रेणियों के परिवारों को बीपीएल सूची में पहली प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे परिवारों को सरकार की ओर से बीपीएल में चयन के लिए तय अन्य मापदंडों को भी पूरा करना होगा.

वहीं, बाकी अन्य पात्र लोगों को उसके बाद ही बीपीएल सूची में जगह मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद भविष्य में बीपीएल सूची की समीक्षा होने पर विधवा, तलाकशुदा, कैंसर और गुर्दा जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति व 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग सदस्य वाले परिवार को पहली प्राथमिकता देनी होगी. उसके बाद ही पंचायत में अन्य पात्र परिवारों का नाम बीपीएल सूची में जोड़ा जा सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा किसी भी पंचायत में इन चार श्रेणियों के तहत आने वाले परिवारों को शर्तें पूरी करने के बावजूद भी बीपीएल सूची में शामिल न किए जाने पर इसकी शिकायत प्रशासन से की जा सकती है. हालांकि, करसोग उपमंडल में अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली बैठकों में बीपीएल सूची की समीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण ग्राम सभा की बैठकों को स्थगित करना पड़ा था.

ये आ रही है दिक्कतें

पात्र परिवारों के नाम ही सूची में शामिल किए जा सकें, इसके लिए सरकार की ओर से काफी कोशिश की जा रही है. इसके लिए ग्राम सभा को बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों को हटाने और इनकी जगह पर पात्र लोगों को जोड़ने की भी शक्तियां दी गई हैं.

वहीं, देखने में आ रहा है कि ग्राम सभा में किसी भी व्यक्ति द्वारा सूची में शामिल प्रभावशाली परिवारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा रही है, जिसका प्रभावशाली लोग पूरा फायदा उठाते हैं. इस कारण पात्र परिवार भी बीपीएल सूची से बाहर छूट जाते हैं.

यही नहीं, ऐसे प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एसडीएम के पास भी शिकायत नहीं की जाती है. हालांकि, विकासखंड करसोग की दो तीन पंचायतों में लोगों ने जरूर बीपीएल सूची में धांधली होने की शिकायत की थी. इस पर एसडीएम के आदेशों पर इन पंचायतों से मिली शिकायत सही पाए जाने पर कई प्रभावशाली परिवार बीपीएल सूची से बाहर किए गए थे, जिसका फायदा इन पंचायतों के कई पात्र परिवारों को मिला है.

वहीं, बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने कहा कि बीपीएल सूची में 4 श्रेणियों के परिवारों को जोड़े जाने का विशेष प्रावधान किया गया है. ग्राम सभा की बैठकों में इन श्रेणियों के परिवारों को प्राथमिकता देनी होगी.

ये भी पढ़ें टैक्सी चालक के बनाए राऊंड ट्रिप पास से मंडी पहुंचा कोराना पॉजिटिव, पुलिस जांच तेज

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.