मंडी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनता को लुभाने के लिए कई प्रकार की गारंटियों की पेशकश कर रही है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार आते ही लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस को बाड़ लगाकर आने ही नहीं दिया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के सराज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. (CM Jairam Thakur on Congress)
उन्होंने छतरी के गत्तु में अपने जन संबोधन में कहा कि कुछ विपक्षी आज कल प्रदेश में महिलाओं को सरकार बनने के बाद 1500 रुपए हर माह देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनसे यह भी पूछना चाहिए कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां पर क्या महिलाओं को इस प्रकार की सुविधा मिल रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के समय में मात्र लोगों को बरगलाने के लिए कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की बात कह रही है, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलते हुए भाजपा के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम ने विपक्षी दल को घेरते हुए कहा कि जनता को सुविधाएं देने की गारंटी दे रही हैं, लेकिन एक लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने कभी जनता को राहत देने के बारे में नहीं सोचा.
इसके साथ ही प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सराज की जनता से आग्रह किया कि इस बार सराज को एक ऐतिहासिक मौका मिला है कि प्रदेश की बागडोर एक सराजी के हाथों में है. उन्होंने कहा कि सराज में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है इसलिए अब हर एक सराजी जयराम बनकर अपने स्वाभिमान और सम्मान को बरकरार रखने के लिए कार्य करें.
उन्होंने कहा कि उन्हें पांच बार जनता का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन इस बार जीत ऐतिहासिक और शानदार होनी चाहिए. वहीं, चुनावों के दौरान अकेले ही कमान संभालें. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री भी हिमाचल प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में आएंगे. उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील भी की. कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे. इस दौरान दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- चमेंजी डबल मर्डर मामला: सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान