ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के खर्चे पर पैनी नजर रखेगा चुनाव आयोग, मंडी में अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश - etv bharat

चुनाव निर्वाचन आयोग की टीमें हिमाचल में प्रत्याशियों के खर्चे पर रखेगी नजर. मंडी में अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश.

मंडी में चुनाव आयोग की बैठक
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 8:01 PM IST

मंडी: चुनाव आयोग की मंडी लोकसभा सीट के लिए गठित टीम के अधिकारी सुरेश लखावत ने सोमवार को मंडी में सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली. बैठक में टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के खर्च पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाया जा सके. चुनावी खर्चों को नियमित लिखने की हिदायत देते हुए अधिकारी ने कहा कि चुनाव व्यय नियंत्रण में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है.

सहायक व्यय पर्यवेक्षक फ्लाईंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलेंस व स्टेटिक निगरानी टीमों के साथ आपसी समन्वय से काम करेंगे और उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर नजर रखेंगे. चुनावी रैलियों में प्रत्याशियों के खर्चे का आंकलन करने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, जिससे खर्चे का अनुमान लगाया जा सके. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 70 लाख है. केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव व्यय से जुड़ी और चुनाव के दौरान रिश्वत के लेन-देन संबंधी शिकायत उनसे फोन के माध्यम से या व्यक्तिगत तौर पर की जा सकती है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश में नामांकन भरने की प्रकिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग प्रत्याशियों के नामांकन भरने के बाद खर्च की निगरानी करना शुरू कर देगा. इसके लिए चुनाव निर्वाचन आयोग ने टीमों का गठन कर लिया है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ये टीमें सक्रिय हो जाएंगी. टीमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जांच करेंगी. चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा गठित ये टीमें वीडियोग्राफी कर जांच करेंगी.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर अपने साथ 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी, चेक व गहनों के कागजात साथ रखें. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य चीजों को ले जाते समय उनसे जुड़े दस्तावेज भी साथ रखें. चेकिंग के दौरान जांच टीम को पैन कार्ड, व्यापार पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकदी की निकासी दर्शाती बैंक पासबुक दिखाना अनिर्वाय होगा अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है.

मंडी: चुनाव आयोग की मंडी लोकसभा सीट के लिए गठित टीम के अधिकारी सुरेश लखावत ने सोमवार को मंडी में सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली. बैठक में टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के खर्च पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाया जा सके. चुनावी खर्चों को नियमित लिखने की हिदायत देते हुए अधिकारी ने कहा कि चुनाव व्यय नियंत्रण में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है.

सहायक व्यय पर्यवेक्षक फ्लाईंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलेंस व स्टेटिक निगरानी टीमों के साथ आपसी समन्वय से काम करेंगे और उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर नजर रखेंगे. चुनावी रैलियों में प्रत्याशियों के खर्चे का आंकलन करने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, जिससे खर्चे का अनुमान लगाया जा सके. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 70 लाख है. केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव व्यय से जुड़ी और चुनाव के दौरान रिश्वत के लेन-देन संबंधी शिकायत उनसे फोन के माध्यम से या व्यक्तिगत तौर पर की जा सकती है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश में नामांकन भरने की प्रकिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग प्रत्याशियों के नामांकन भरने के बाद खर्च की निगरानी करना शुरू कर देगा. इसके लिए चुनाव निर्वाचन आयोग ने टीमों का गठन कर लिया है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ये टीमें सक्रिय हो जाएंगी. टीमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जांच करेंगी. चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा गठित ये टीमें वीडियोग्राफी कर जांच करेंगी.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर अपने साथ 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी, चेक व गहनों के कागजात साथ रखें. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य चीजों को ले जाते समय उनसे जुड़े दस्तावेज भी साथ रखें. चेकिंग के दौरान जांच टीम को पैन कार्ड, व्यापार पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकदी की निकासी दर्शाती बैंक पासबुक दिखाना अनिर्वाय होगा अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है.

केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक के निर्देश : चुनावी खर्चे पर रखें पैनी नजर
कहा, हर दिन सौंपें खर्चे की रिपोर्ट, आपसी समन्वय से करें काम

मंडी : चुनाव आयोग द्वारा मंडी लोक सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के 2010 बैच के अधिकारी सुरेश लखावत ने सोमवार को मंडी में उपायुक्त कार्यालय सभागार में सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के खर्च पर पैनी नजर रखें ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाए जा सकें। 
उन्होंने चुनावी खर्चों को नियमित लिखने की हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव व्यय नियंत्रण में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा। सुरेश लखावत ने बैठक में व्यय पर्यवेक्षकों के कार्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला और उन्हें क्या करना एवं क्या नहीं करना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सहायक व्यय पर्यवेक्षक फ्लाईंग स्क्वैड, वीडियो सर्विलेंस एवं स्टेटिक निगरानी टीमों के साथ आपसी समन्वय से काम करें और उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे का पर नजर रखें। हर दिन चुनावी खर्चे की रिपोर्ट उन्हें सौंपे और रिपोर्ट से जुड़े तथ्य भी प्रस्तुत करें। कहा कि प्रत्याशियों के व्यय के आंकलन के लिए चुनावी रैलियों की वीडियोग्राफी करवाएं, ताकि इन पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 70 लाख है इससे अधिक व्यय नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव व्यय से जुड़ी और चुनाव के दौरान रिश्वत के लेन-देन संबंधी शिकायत उनसे दूरभाष के माध्यम से या व्यक्तिगत तौर की जा सकती है। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 7876105874 पर संपर्क करें। वे मंडी सर्किट हाऊस के कमरा नंबर तीन में ठहरे हैं तथा लोग दूरभाष नंबर 01905-227812 पर भी उनसे चुनावी व्यय से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक को आश्वस्त किया कि चुनाव से जुड़ी प्रत्येक तैयारी को पूरा किया गया है। निगरानी टीमें स्वतंत्र, पारदर्शी तथा भयमुक्त चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मुस्तैद हैं।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.