ETV Bharat / state

कसोल में केरल के युवक की मौत, दोस्तों संग मणिकर्ण घूमने आया था अश्विन - KULLU TOURIST DEATH CASE

कुल्लू जिले के कसोल में अपने दोस्तों संग घूमने आए केरल के एक युवक की मौत हो गई है.

Kerala youth dies in Kasol
केरल के युवक की कसोल में मौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:15 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. मणिकर्ण घाटी के पर्यटन स्थल कसोल घूमने आए केरल के एक पर्यटक की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के साथ आए अन्य युवकों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है.

मणिकर्ण घूमने आए थे चार दोस्त

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 15 फरवरी को केरल के चार युवक मणिकर्ण घूमने आए थे. इस दौरान वो सब कसोल के कटागला गांव में एक होम स्टे में रुके थे. 16 फरवरी की रात को चारों युवक खाना खाकर सो गए, लेकिन अगले दिन जब सभी युवक उठे तो उनमें से अश्विन नाम का युवक नहीं उठा. अन्य युवकों ने उसे उठाने की बहुत कोशिश की. मगर अश्विन बिस्तर पर बेहोश हालात में पड़ा हुआ था. इसके बाद सभी दोस्तों ने इलाज के लिए अश्विन को जरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अश्विन को मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों को सौंपा शव

एसपी कुल्लू ने बताया कि मामले में पुलिस ने मृतक के तीनों दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मृतक की पहचान अश्विन पीटी सुरेश (उम्र 24 साल) पुत्र बाबू पीटी के रूप में हुई है. अश्विन गांव पलामनदम, तहसील नीलमापुर, जिला मल्लापुरम, केरल का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव दोस्तों को सौंप दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "केरल के युवक की कसोल में मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों के आग्रह पर शव दोस्तों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."

ये भी पढ़ें: ऊना में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू में घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. मणिकर्ण घाटी के पर्यटन स्थल कसोल घूमने आए केरल के एक पर्यटक की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के साथ आए अन्य युवकों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है.

मणिकर्ण घूमने आए थे चार दोस्त

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 15 फरवरी को केरल के चार युवक मणिकर्ण घूमने आए थे. इस दौरान वो सब कसोल के कटागला गांव में एक होम स्टे में रुके थे. 16 फरवरी की रात को चारों युवक खाना खाकर सो गए, लेकिन अगले दिन जब सभी युवक उठे तो उनमें से अश्विन नाम का युवक नहीं उठा. अन्य युवकों ने उसे उठाने की बहुत कोशिश की. मगर अश्विन बिस्तर पर बेहोश हालात में पड़ा हुआ था. इसके बाद सभी दोस्तों ने इलाज के लिए अश्विन को जरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अश्विन को मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों को सौंपा शव

एसपी कुल्लू ने बताया कि मामले में पुलिस ने मृतक के तीनों दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मृतक की पहचान अश्विन पीटी सुरेश (उम्र 24 साल) पुत्र बाबू पीटी के रूप में हुई है. अश्विन गांव पलामनदम, तहसील नीलमापुर, जिला मल्लापुरम, केरल का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव दोस्तों को सौंप दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "केरल के युवक की कसोल में मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों के आग्रह पर शव दोस्तों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."

ये भी पढ़ें: ऊना में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.