ETV Bharat / state

अब लोगों की कटिंग और शेविंग करेंगे नाहन जेल के कैदी, कार वॉशिंग के लिए पहले से ही लग रही लाइनें - NAHAN CENTRAL JAIL

अब जेल के कैदी लोगों की गाड़ियों की वॉशिंग करेंगे. इसके साथ ही लोग यहां कटिंग शेव भी करवा सकते हैं.

नाहन सेंट्रल जेल
नाहन सेंट्रल जेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:50 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 5:07 PM IST

सिरमौर: आमतौर पर आपने फिल्मों में जेल में कैदियों को आपस लड़ते झगड़ते या फिर टेबल कुर्सी या सिलाई का काम करते देखा होगा. कई बार कैदी जेल से अपना गैंग भी चलाते हैं, लेकिन इससे हटकर नाहन की मॉडर्न जेल कैदियों को मुख्याधारा में लाने का प्रयास कर रही है. अब नाहन जेल के कैदी लोगों की कटिंग, शेव फेशियल करेंगे.

हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी जेलों में शुमार मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन में इस समय करीब 450 कैदी हैं. जेल के कैदी अब शहरवासियों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और फेशियल जैसी सुविधाएं देंगे. जेल प्रशासन की ओर से परिसर में कार वॉशिंग सेंटर पहले से ही चल रहा है. करीब दो साल पहले जनवरी माह में नाहन जेल परिसर में कार वॉशिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ था. मौजूदा समय में इस कार वॉशिंग सेंटर ने एक लाख रुपए मासिक कारोबार के लक्ष्य को पार कर लिया है. जेल परिसर में रोजाना 50 से ज्यादा वाहन वॉशिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इससे न केवल कैदियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है, बल्कि शहर के लोगों को भी वाजिब दामों में ये सुविधा उपलब्ध हो रही हैं.

वॉशिंग के लिए नाहन जेल में पहुंच रही 50 से ज्यादा गाड़िया
वॉशिंग के लिए नाहन जेल में पहुंच रही 50 से ज्यादा गाड़िया (ETV BHARAT)

कार वॉशिंग से 4 हजार महीना कमा रहे कैदी

जेल के कैदी ही कार वॉशिंग करते हैं. दोपहिया वाहन के 100 रूपए और कार वॉशिंग के 200 रुपए निर्धारित है. पूरी कमाई का कुछ हिस्सा कैदियों को मिलता है. इसकी एवज में वॉशिंग करने वाला कैदी करीब 4000 रुपए महीने कमा रहा है. वॉशिग सेंटर जेल के बाहर जेल परिसर की भूमि पर ही बनाया गया है. लॉन्ड्री, हेयर ड्रेसिंग की सुविधा भी कार वॉशिंग के नजदीक जेल के बाहर ही उपलब्ध करवाई जाएगी.

कैदियों को मिलती है काम की ट्रेनिंग

मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'नाहन जेल ओपन जेल है. इसके तहत बेहतर आचरण वाले कैदियों को काम करने का मौका मिलता है. कई कैदी जेल की भूमि पर उगाई गई सब्जियों सहित जेल निर्मित बेकरी व अन्य उत्पादों को शहर में बेचने का काम भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ कार वॉशिंग के कार्य में भी उन्हीं कैदियों को लगाया गया है, जिनका आचरण बेहतर है. ये कार्य महीने में शिफ्ट में किए जाते हैं. फिलहाल कार वॉशिंग के अलावा कैदी बेकरी, सब्जियां उगाना व बेचना, मिस्त्री आदि के काम भी कर रहे हैं. संबंधित कार्यों के लिए कैदियों में बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जाती है.'

कार वॉश होने तक करवाएं कटिंग शेव

अभी लॉन्ड्री, शेविंग-कटिंग कार्यों के लिए जेल प्रशासन ने रेट फिक्स नहीं किए हैं. बताया जा रहा है कि हेयर कटिंग और शेविंग के 40 से 50 रुपये तय करने की योजना है. इसी तरह लॉन्ड्री के रेट भी वाजिब होंगे. जेल प्रशासन का मानना है कि लोग यहां एक साथ दो काम करवा पाएंगे. कई बार कार वॉशिंग के लिए लोगों को अपना नंबर लगाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता है. इस बीच यदि लोगों को यहां पर और भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो लोगों के एक जगह ही कई कार्य हो सकते हैं. जब तक लोगों की कार वॉशिंग होगी, तब तक लोग हेयर कटिंग-शेविंग और फेशियल आदि करवा सकते हैं. इसके साथ साथ संडे जैसे छुट्टी के दिनों में लोग कपड़े धुलवा सकते हैं. इसके अलावा यदि गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग का कार्य भी हो तो उसे भी करवा सकते हैं. मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'कार वॉशिंग सेंटर के पास ही एक स्थान निर्धारित किया है, जिसके निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है. ये तैयार होते ही ये सभी सुविधाएं जेल परिसर में शुरू हो जाएंगी.'

नाहन जेल में लोगों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग  की सुविधा देने की तैयारी
नाहन जेल में लोगों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग की सुविधा देने की तैयारी (ETV BHARAT)

बाजार में कटिंग-शेविंग के 150 रुपए

नाहन शहर में चल रहे बार्बर शॉप्स में मौजूदा समय में हेयर कटिंग और शेविंग के 120 से 150 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. दरअसल ये रेट कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से फिक्स किए गए थे, जिसमें एप्रैन, सैनेटाइज, मास्क शामिल करना जरूरी था, लेकिन लंबे समय से न तो बार्बर इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं और न ही रेट कम किए गए हैं. नतीजतन कोरोना काल में तय किए गए रेटों को ही वर्तमान में भी वसूला जा रहा है.

ETV BHARAT
नाहन जेल (ETV BHARAT)

कार वॉशिंग सेंटर के साथ बन रही वर्कशॉप

मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'स्किल कार्य में कैदियों को व्यस्त करने से जहां उनका मानसिक दबाव कम होता है तो वहीं उन्हें जेल से छूटने के बाद समाज की सामान्य धारा में आने के लिए दशा और दिशा दोनों मिलती हैं. उन्होंने कहा कि जेल परिसर में जल्द ही कार वॉशिंग के साथ साथ लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग जैसी सुविधाएं शुरू होंगी. इसके लिए कार वॉशिंग सेंटर के साथ ही एक कार्यशाला तैयार की जा रही है.'

जेल सुपरिंटेंडेंट
भानु प्रकाश शर्मा (ETV BHARAT)

बेहतर आचरण वाले कैदियों को मिल रहा काम

नाहन मॉडर्न जेल ओपन जेल है. अच्छे आचरण वाले कैदियों को जेल की चारदीवारी से बाहर शहर के भीतर और जेल परिसर में काम करने का मौका मिलता है. कार वॉशिंग हो या जेल की चारदीवारी से बाहर किए जाने वाले अन्य कार्यों में ऐसे कैदियों को लगाया गया है, जिनका आचरण बेहतर है. यदि जेल प्रशासन जल्द यह सुविधा शुरू करवाता है तो न केवल बेहतर आचरण वाले कैदियों की आजीविका में वृद्धि होगी, बल्कि लोगों के लिए भी शहर में ही एक स्थान पर सस्ती जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें: कसोल में केरल के युवक की मौत, दोस्तों संग मणिकर्ण घूमने आया था अश्विन

सिरमौर: आमतौर पर आपने फिल्मों में जेल में कैदियों को आपस लड़ते झगड़ते या फिर टेबल कुर्सी या सिलाई का काम करते देखा होगा. कई बार कैदी जेल से अपना गैंग भी चलाते हैं, लेकिन इससे हटकर नाहन की मॉडर्न जेल कैदियों को मुख्याधारा में लाने का प्रयास कर रही है. अब नाहन जेल के कैदी लोगों की कटिंग, शेव फेशियल करेंगे.

हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी जेलों में शुमार मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन में इस समय करीब 450 कैदी हैं. जेल के कैदी अब शहरवासियों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और फेशियल जैसी सुविधाएं देंगे. जेल प्रशासन की ओर से परिसर में कार वॉशिंग सेंटर पहले से ही चल रहा है. करीब दो साल पहले जनवरी माह में नाहन जेल परिसर में कार वॉशिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ था. मौजूदा समय में इस कार वॉशिंग सेंटर ने एक लाख रुपए मासिक कारोबार के लक्ष्य को पार कर लिया है. जेल परिसर में रोजाना 50 से ज्यादा वाहन वॉशिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इससे न केवल कैदियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है, बल्कि शहर के लोगों को भी वाजिब दामों में ये सुविधा उपलब्ध हो रही हैं.

वॉशिंग के लिए नाहन जेल में पहुंच रही 50 से ज्यादा गाड़िया
वॉशिंग के लिए नाहन जेल में पहुंच रही 50 से ज्यादा गाड़िया (ETV BHARAT)

कार वॉशिंग से 4 हजार महीना कमा रहे कैदी

जेल के कैदी ही कार वॉशिंग करते हैं. दोपहिया वाहन के 100 रूपए और कार वॉशिंग के 200 रुपए निर्धारित है. पूरी कमाई का कुछ हिस्सा कैदियों को मिलता है. इसकी एवज में वॉशिंग करने वाला कैदी करीब 4000 रुपए महीने कमा रहा है. वॉशिग सेंटर जेल के बाहर जेल परिसर की भूमि पर ही बनाया गया है. लॉन्ड्री, हेयर ड्रेसिंग की सुविधा भी कार वॉशिंग के नजदीक जेल के बाहर ही उपलब्ध करवाई जाएगी.

कैदियों को मिलती है काम की ट्रेनिंग

मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'नाहन जेल ओपन जेल है. इसके तहत बेहतर आचरण वाले कैदियों को काम करने का मौका मिलता है. कई कैदी जेल की भूमि पर उगाई गई सब्जियों सहित जेल निर्मित बेकरी व अन्य उत्पादों को शहर में बेचने का काम भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ कार वॉशिंग के कार्य में भी उन्हीं कैदियों को लगाया गया है, जिनका आचरण बेहतर है. ये कार्य महीने में शिफ्ट में किए जाते हैं. फिलहाल कार वॉशिंग के अलावा कैदी बेकरी, सब्जियां उगाना व बेचना, मिस्त्री आदि के काम भी कर रहे हैं. संबंधित कार्यों के लिए कैदियों में बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जाती है.'

कार वॉश होने तक करवाएं कटिंग शेव

अभी लॉन्ड्री, शेविंग-कटिंग कार्यों के लिए जेल प्रशासन ने रेट फिक्स नहीं किए हैं. बताया जा रहा है कि हेयर कटिंग और शेविंग के 40 से 50 रुपये तय करने की योजना है. इसी तरह लॉन्ड्री के रेट भी वाजिब होंगे. जेल प्रशासन का मानना है कि लोग यहां एक साथ दो काम करवा पाएंगे. कई बार कार वॉशिंग के लिए लोगों को अपना नंबर लगाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता है. इस बीच यदि लोगों को यहां पर और भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो लोगों के एक जगह ही कई कार्य हो सकते हैं. जब तक लोगों की कार वॉशिंग होगी, तब तक लोग हेयर कटिंग-शेविंग और फेशियल आदि करवा सकते हैं. इसके साथ साथ संडे जैसे छुट्टी के दिनों में लोग कपड़े धुलवा सकते हैं. इसके अलावा यदि गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग का कार्य भी हो तो उसे भी करवा सकते हैं. मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'कार वॉशिंग सेंटर के पास ही एक स्थान निर्धारित किया है, जिसके निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है. ये तैयार होते ही ये सभी सुविधाएं जेल परिसर में शुरू हो जाएंगी.'

नाहन जेल में लोगों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग  की सुविधा देने की तैयारी
नाहन जेल में लोगों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग की सुविधा देने की तैयारी (ETV BHARAT)

बाजार में कटिंग-शेविंग के 150 रुपए

नाहन शहर में चल रहे बार्बर शॉप्स में मौजूदा समय में हेयर कटिंग और शेविंग के 120 से 150 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. दरअसल ये रेट कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से फिक्स किए गए थे, जिसमें एप्रैन, सैनेटाइज, मास्क शामिल करना जरूरी था, लेकिन लंबे समय से न तो बार्बर इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं और न ही रेट कम किए गए हैं. नतीजतन कोरोना काल में तय किए गए रेटों को ही वर्तमान में भी वसूला जा रहा है.

ETV BHARAT
नाहन जेल (ETV BHARAT)

कार वॉशिंग सेंटर के साथ बन रही वर्कशॉप

मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'स्किल कार्य में कैदियों को व्यस्त करने से जहां उनका मानसिक दबाव कम होता है तो वहीं उन्हें जेल से छूटने के बाद समाज की सामान्य धारा में आने के लिए दशा और दिशा दोनों मिलती हैं. उन्होंने कहा कि जेल परिसर में जल्द ही कार वॉशिंग के साथ साथ लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग जैसी सुविधाएं शुरू होंगी. इसके लिए कार वॉशिंग सेंटर के साथ ही एक कार्यशाला तैयार की जा रही है.'

जेल सुपरिंटेंडेंट
भानु प्रकाश शर्मा (ETV BHARAT)

बेहतर आचरण वाले कैदियों को मिल रहा काम

नाहन मॉडर्न जेल ओपन जेल है. अच्छे आचरण वाले कैदियों को जेल की चारदीवारी से बाहर शहर के भीतर और जेल परिसर में काम करने का मौका मिलता है. कार वॉशिंग हो या जेल की चारदीवारी से बाहर किए जाने वाले अन्य कार्यों में ऐसे कैदियों को लगाया गया है, जिनका आचरण बेहतर है. यदि जेल प्रशासन जल्द यह सुविधा शुरू करवाता है तो न केवल बेहतर आचरण वाले कैदियों की आजीविका में वृद्धि होगी, बल्कि लोगों के लिए भी शहर में ही एक स्थान पर सस्ती जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें: कसोल में केरल के युवक की मौत, दोस्तों संग मणिकर्ण घूमने आया था अश्विन

Last Updated : Feb 19, 2025, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.