मंडी: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन 62 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार सुबह मौत हो गई. कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी सदर क्षेत्र के साईगलू, जेल रोड निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को 10 जून को दाखिल करवाया गया था. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और वह मधुमेह रोग से ग्रसित था.
दाखिल होने के बाद ही चिकित्सकों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद ही अब उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शव को मेडिकल कॉलेज के शव गृह में ही रखा गया है.
बता दें कि देश-प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,956 नए मामलों के साथ 396 मौतें हुईं है. देश में कुल मामलों की संख्या 297535 हो चुकी है, जिनमें 141842 एक्टिव मामले, 147195 ठीक होने वाले मामले और 8498 मौतें शामिल हैं.
इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि हिमाचल में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. गुरुवार को भी प्रदेश में कुल 26 लोग स्वस्थ हुए. इनमें हमीरपुर जिला में सबसे अधिक 8 लोग, कांगड़ा में 3, और ऊना में एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में अब तक 50 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 11 मरीज इलाज के लिए बाहरी राज्यों में गए हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले, 26 लोग हुए स्वस्थ