ETV Bharat / state

मंडी में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में फैसला, चलाया जाएगा हमारी पंचायत-हमारी योजना' अभियान

मंडी जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई, जिसमें 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 'हमारी पंचायत-हमारी योजना' अभियान चलाया जाएगा. जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में 30 से अधिक मुद्दों पर की गई चर्चा.

district council meeting in mandi
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:49 PM IST

मंडी: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का बुधवार को मंडी में सरला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु विशेष रूप से उपस्थित रहे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु ने बैठक के दौरान कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा बैठक में जैव विविधता प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

जिला परिषद सदस्यों के वार्ड के लिए भविष्य में 5-5 सोलर लाइटें देने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. बाजार में दूध का कम रेट मिलने पर बैठक में सभी सदस्यों ने दूध का रेट 30 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का फैसला लिया.

नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है जो पंचायतों, समस्त वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक करेंगे. करसोग के अशला स्वास्थ्य केंद्र के भवन की खस्ता हालत पर मरम्मत की मांग व केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन के लिए चयनित 4 एकड़ जमीन पर शीघ्र भवन निर्माण करने की मांग की गई.

मंडी: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का बुधवार को मंडी में सरला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु विशेष रूप से उपस्थित रहे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु ने बैठक के दौरान कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा बैठक में जैव विविधता प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

जिला परिषद सदस्यों के वार्ड के लिए भविष्य में 5-5 सोलर लाइटें देने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. बाजार में दूध का कम रेट मिलने पर बैठक में सभी सदस्यों ने दूध का रेट 30 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का फैसला लिया.

नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है जो पंचायतों, समस्त वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक करेंगे. करसोग के अशला स्वास्थ्य केंद्र के भवन की खस्ता हालत पर मरम्मत की मांग व केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन के लिए चयनित 4 एकड़ जमीन पर शीघ्र भवन निर्माण करने की मांग की गई.

Intro:मंडी : जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले की समस्त पंचायतों में अक्तूबर महीने में ‘हमारी पंचायत-हमारी योजना’ अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर से अभियान की शुरूआत की जाएगी, अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत पंचायतों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता जांचने के लिए सम्बंधित वार्ड के जिला परिषद सदस्यों को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Body:सरला ठाकुर ने बुधवार को मंडी में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नशा कारोबारियों पर सख्‍त कार्रवाई का मुद्दा भी खूब गूंजा। सदस्यों द्वारा नशे की गिरफ्त से बच्चों व युवा वर्ग को बचाने के लिए पुलिस विभाग से सख्ती से पेश आने के आग्रह के संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु ने कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। सरला ठाकुर ने कहा कि जैव विविधता प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों को गम्भीरता से लें और उन्हें लेकर की गई कार्यवाही से सदस्यों को अवगत करवाएं।
----
इन मदों पर हुई चर्चा
- जिला परिषद सदस्यों को उनके वार्ड के लिए भविष्य में 5-5 सोलर लाइटें देने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।
-जिले के पशुपालकों द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के बावजूद बाजार में दूध का कम रेट मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए बैठक में सभी सदस्यों ने दूध का रेट 30 रुपए प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का फैसला लिया।
-लोगों को जागरूक करने के लिए नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है जो पंचायतों, समस्त वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक कर रहे हैं । उन्होंने समस्त जिला परिषद सदस्यों व आम जनता से भी अपील की कि वे नशा कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
-जिला परिषद सदस्यों ने मांग की कि उनके द्वारा उठाए गए मामलों के जबाव देने के लिए संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी ही बैठक में शामिल हों। इस सन्दर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधिति विभाग के आला अधिकारियों की उपस्थिति तय बनाने का आश्वासन दिया ।
-बैठक में करसोग क्षेत्र के अशला स्वास्थ्य केंद्र के भवन की खस्ता हालत पर मरम्मत की मांग व केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन के लिए चयनित 4 एकड़ जमीन पर शीघ्र भवन निर्माण करने की मांग की गई।

बाइट : सरला ठाकुर, अध्‍यक्ष जिला परिषद Conclusion:इसके अतिरिक्त बैठक में 30 से अधिक मदों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों को की इन मामलों में की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया। बैठक में एक जून से 31 अगस्त तक की आय-व्यय राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.