मंडी: छोटी काशी मंडी के एकादश रुद्र, अर्धनारीश्वर, बाबा भूतनाथ, शिव रुद्र मंदिर, ताम्रप्रति महादेव, नीलकंठ, सिद्ध शम्भू समेत अन्य मंदिरों में सोमवार को भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी. श्रावण मास के सोमवार का व्रत रखकर हजारों भक्तों ने भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया. इस दौरान शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे.
बाबा भूतनाथ महादेव मठ मंदिर मंडी के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार श्रावण मास में भोलेनाथ मात्र जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं. इस मास में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा पूजा पाठ करने की भी जरूरत नहीं रहती. उन्होंने बताया कि सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
बता दें कि श्रावण मास में हर सोमवार का व्रत रखकर श्रद्धालु भोलेनाथ की अराधना करते हैं. छोटी काशी मंडी के शिवालयों में दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही और भक्तों को भगवान के दर्शन करने के लिए कई घंटों कतारों में लगे रहे. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंडी शहर में जगह-जगह खीर का भंडारे लगाए गए और लोगों को खीर बांटी गई.