मंडी: जिला मंडी में करसोग विकासखंड में पड़ने वाली कई पंचायतों के लिए तैयार होने वाली योजनाओं का कार्य कोरम पूरा न होने के कारण लटक गया है. उपमंडल में जीपीडीपी के तहत 54 में से 28 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं इसमें अभी तक सिर्फ 2 पंचायतों बही सरही और मैंडी में ही कोरम पूरा हुआ है.
इसके अलावा 26 पंचायतों में कोरम पूरा न होने से ग्राम सभा की बैठकों को स्थगित करना पड़ा है. ऐसे में इन पंचायतों में वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार नहीं हो सकी है. इसका खामियाजा कई गांव में लोगों को विकास कार्य पूरा न होने के रूप में भुगतना पड़ सकता है. अब आने वाले दिनों में 26 अन्य पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें होनी है. इसके लिए भी पहले की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है.
पंचायतों की तैयार होनी है योजनाएं
ग्राम पंचायत विकास योजना में करसोग की सभी पंचायतों के लिए विकास की योजनाएं तैयार की जानी है. इसी कड़ी में विकासखंड की सभी 54 पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा रही है. इसके तहत अगले वित्त वर्ष के लिए सभी विभागों से संबंधित विकसकार्यों की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं, जिन्हें स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाता है. ऐसे में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकों में सभी विभागों से अधिकारियों को विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
ग्राम सभा में पूर्ण नहीं हो कोरम: बीडीओ
बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा ने कहा कि करसोग विकासखंड की 28 पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिसमें सिर्फ 2 पंचायतों में ही कोरम पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इन बैठकों में जो भी विकासकार्य डाले जाते हैं, उसी के आधार पर ही बजट स्वीकृत होता है.