ETV Bharat / state

कृषि आदानों पर जीएसटी लागू करना है किसानों का शोषण- भारतीय किसान संघ - Bharatiya Kisan Sangh

भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एडीसी मंडी निवेदिता नेगी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रियों के साथ तालमेल बिठाकर जीएसटी काउंसिल के समक्ष किसानों के सभी कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करने की मांग को रखा जाए.

कृषि आदानों पर जीएसटी लागू करना है किसानों का शोषण.
कृषि आदानों पर जीएसटी लागू करना है किसानों का शोषण.
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:58 PM IST

मंडी: कृषि के लिए उपयोग में लाए जाने वाले आदान पर 5 से लेकर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करना किसानों का शोषण है. किसानों को कानून के अनुसार इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलने की व्यवस्था की जानी चाहिए. यह बात सोमवार को भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रांत उपाध्यक्ष कर्म सिंह सैनी ने मंडी में मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही. इस मौके पर भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एडीसी मंडी निवेदिता नेगी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

कर्म सिंह सैनी ने कहा कि देश में सरकार और जीएसटी काउंसिल के निर्णय के अनुसार पशु और मनुष्य शक्ति चलित यंत्रों पर जीएसटी लागू नहीं होने का सराहनीय कदम उठाया है, लेकिन कृषि में उपयोग होने वाले आदान पर जीएसटी लगाना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल किसानों के साथ जानबूझकर कर सौतेला व्यवहार कर रही है.

यदि किसानों को आदान पर जीएसटी देना पड़ता है तो कानून के अनुसार किसानों को इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन इसे किसानों को नहीं देने से जीएसटी काउंसिल द्वारा शोषण की व्यवस्था अपनाई जा रही है. ऐसे में भारतीय किसान संघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रियों के साथ तालमेल बिठाकर जीएसटी काउंसिल के समक्ष किसानों के सभी कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करने की मांग को रखा जाए.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचते ही बोले CM- कर्मचारी चयन आयोग पर जल्द होगा फैसला, सीमेंट विवाद का भी निकलेगा हल

मंडी: कृषि के लिए उपयोग में लाए जाने वाले आदान पर 5 से लेकर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करना किसानों का शोषण है. किसानों को कानून के अनुसार इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलने की व्यवस्था की जानी चाहिए. यह बात सोमवार को भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रांत उपाध्यक्ष कर्म सिंह सैनी ने मंडी में मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही. इस मौके पर भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एडीसी मंडी निवेदिता नेगी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

कर्म सिंह सैनी ने कहा कि देश में सरकार और जीएसटी काउंसिल के निर्णय के अनुसार पशु और मनुष्य शक्ति चलित यंत्रों पर जीएसटी लागू नहीं होने का सराहनीय कदम उठाया है, लेकिन कृषि में उपयोग होने वाले आदान पर जीएसटी लगाना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल किसानों के साथ जानबूझकर कर सौतेला व्यवहार कर रही है.

यदि किसानों को आदान पर जीएसटी देना पड़ता है तो कानून के अनुसार किसानों को इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन इसे किसानों को नहीं देने से जीएसटी काउंसिल द्वारा शोषण की व्यवस्था अपनाई जा रही है. ऐसे में भारतीय किसान संघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रियों के साथ तालमेल बिठाकर जीएसटी काउंसिल के समक्ष किसानों के सभी कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करने की मांग को रखा जाए.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचते ही बोले CM- कर्मचारी चयन आयोग पर जल्द होगा फैसला, सीमेंट विवाद का भी निकलेगा हल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.