मंडी: सुंदरनगर क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अविनाश की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप हैं कि हत्या के इस मामले को सड़क हादसे का रूप दिया जा रहा है.इस मामले को लेकर सोमवार को परिजनों ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेज निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई.
परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का भी आरोप लगाया है. मृतक के परिजन मनोज कुमार ने बताया कि वह पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अविनाश की मौत को लेकर पेश किए जा रहे तथ्य व बयान किसी तरह भी आपस में मेल नहीं खा रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अविनाश की हत्या को बाइक हादसा दिखाने की कोशिश की जा रही है.
मनोज का कहना है कि अगर ये बाइक हादसा होता तो अविनाश के शव में चोटों के निशान होने चाहिए थे. बाइक में उसके साथ बैठे युवकों को चोट तक नहीं आई है और न ही उनका कोई मेडिकल करवाया गया है. यहां तक की पुलिस ने परिजनों से शव की पहचान भी नहीं करवाई. परिजनों का कहना है कि करीब आठ घंटे बाद शव का शिनाख्त करवाना भी पुलिस जांच पर सवाल उठा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज को लेकर पूछने पर प्रबंधन सीसीटीवी खराब होने का तर्क दे रहा है.
परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि मामले में एसआईटी का गठन किया जाए और मामले की सही तरीके से जांच करवाई जाए ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके. बता दें कि 21 अक्तूबर को कॉलेज छात्र अविनाश हॉस्टल में दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाने गया था, लेकिन इसी रात अविनाश की मौत हो गई. दोस्तों के मुताबिक अविनाश की मौत बाइक हादसे में हुई है, लेकिन परिजन इसे मानने को तैयार नहीं है. परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर हैं और पुलिस जांच पर सवाल उठा रहे हैं.