ETV Bharat / state

फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामले एक सप्ताह में निपटाएं: DC मंडी - फोरलेन परियोजना मंडी

कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामलों को लेकर डीसी मंडी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिरकारियों को परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश दिए.

DC mandi
DC mandi
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:45 AM IST

मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को लेकर डीसी मंडी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला में कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश दिए. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निशानदेही के शेष रहे सभी मामलों को एक साथ प्रस्तुत किया जाए. इस बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी जीएस सांगा भी उपस्थित रहे. उन्होंने भू अधिग्रहण अधिकारियों को भी निशानदेही के दौरान मौके पर रहने के निर्देश दिए.

एनएचएआई के अधीन सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश जारी

इस बैठक में फोरलेन के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों के निदान और इससे जुड़ी जन समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया. डीसी मंडी ने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जिला प्रशासन एनएचएआई की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को नौ मार्च तक मंडी शहर और आसपास की एनएचएआई के अधीन सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए.

पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से पहले सड़कें करें दुरुस्त

डीसी ने कहा कि शहर से गुजरने वाली सड़कें प्राथमिकता पर सुधारें. मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए देवी देवता 10 तारीख तक मंडी पहुंच जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश व देशभर से लोग शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं. इसके दृष्टिगत एनएचएआई मंडी शहर की ओर आने वाली सड़कों की मरम्मत का काम नौ मार्च तक पूरा करें.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को फोरलेन परियोजना के कारण जिला में 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान के मुआवजे के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आंकलन की रिपोर्ट के साथ मुआवजे का मामला सरकार को भेज दिया है.

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 65 नए मामले, 58 हजार 942 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा

मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को लेकर डीसी मंडी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला में कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश दिए. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निशानदेही के शेष रहे सभी मामलों को एक साथ प्रस्तुत किया जाए. इस बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी जीएस सांगा भी उपस्थित रहे. उन्होंने भू अधिग्रहण अधिकारियों को भी निशानदेही के दौरान मौके पर रहने के निर्देश दिए.

एनएचएआई के अधीन सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश जारी

इस बैठक में फोरलेन के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों के निदान और इससे जुड़ी जन समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया. डीसी मंडी ने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जिला प्रशासन एनएचएआई की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को नौ मार्च तक मंडी शहर और आसपास की एनएचएआई के अधीन सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए.

पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से पहले सड़कें करें दुरुस्त

डीसी ने कहा कि शहर से गुजरने वाली सड़कें प्राथमिकता पर सुधारें. मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए देवी देवता 10 तारीख तक मंडी पहुंच जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश व देशभर से लोग शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं. इसके दृष्टिगत एनएचएआई मंडी शहर की ओर आने वाली सड़कों की मरम्मत का काम नौ मार्च तक पूरा करें.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को फोरलेन परियोजना के कारण जिला में 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान के मुआवजे के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आंकलन की रिपोर्ट के साथ मुआवजे का मामला सरकार को भेज दिया है.

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 65 नए मामले, 58 हजार 942 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.