ETV Bharat / state

मंडी में करोड़ों की जल परियोजनाओं पर चल रहा काम, IPH मंत्री ने दी जानकारी

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है.मंडी जोन के तहत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है.

Mahender thakur in meeting
महेंद्र सिंह ठाकुर बैठक करते हुए
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:26 PM IST

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है.मंडी जोन के तहत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है.

वीडियो

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जोन में चल रही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंडी के परिधि गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन, ब्रिक्स व एडीबी के सहयोग से चल रही योजनाओं और एचपी शिवा मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का परियोजनावार ब्यौरा लिया और कार्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिाकरियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई और वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के पहले चरण में मंडी जिले के सुंदरनगर, गोहर, मंडी सदर व चौंतड़ा ब्लॉक में काम चल रहा है. इसके तहत नए कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं. परियोजना के तहत सुंदरनगर में पायलट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है.

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है.मंडी जोन के तहत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है.

वीडियो

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जोन में चल रही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंडी के परिधि गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन, ब्रिक्स व एडीबी के सहयोग से चल रही योजनाओं और एचपी शिवा मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का परियोजनावार ब्यौरा लिया और कार्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिाकरियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई और वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के पहले चरण में मंडी जिले के सुंदरनगर, गोहर, मंडी सदर व चौंतड़ा ब्लॉक में काम चल रहा है. इसके तहत नए कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं. परियोजना के तहत सुंदरनगर में पायलट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है.

Intro:मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपए की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है। मंडी जोन के अंतर्गत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है।




Body:मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जोन में चल रही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंडी के परिधि गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन, ब्रिक्स व एडीबी के सहयोग से चल रही योजनाओं और एचपी शिवा मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का परियोजनावार ब्यौरा लिया और कार्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिाकरियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा। महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए की हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई तथा वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के पहले चरण में मंडी जिले के सुंदरनगर, गोहर, मंडी सदर व चौंतड़ा ब्लॉक में काम चल रहा है। इसके तहत नए कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं। परियोजना के तहत सुंदरनगर में पायलट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है।




Conclusion:बैठक में मंडी जोन के मुख्य अभियंता राकेश महाजन, अधीक्षण अभियंता मंडी उपेंद्र वैद्य, अधीक्षण अभियंता कुल्लू देवेश भारद्वाज व मंडी जोन के सभी अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.