ETV Bharat / state

मंडी में कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग अभियान जारी, 15 मई तक लिए जाएंगे टेस्ट - Covid sampling-testing campaign

जिला प्रशासन ने नगर निगम मंडी के विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग की मुहिम छेड़ी है. 10 मई से 15 मई तक विभिन्न वार्डों में कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सदर उपमंडल के तहत मंडी के विभिन्न वार्डों में कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग का अभियान चल रहा है.

Kovid sampling-testing campaign started in Municipal Corporation Mandi
कोविड सैंपलिंग-टैस्टिंग अभियान जारी
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:45 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:32 PM IST

मंडी : जिला प्रशासन ने नगर निगम मंडी के विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग की मुहिम छेड़ी है. 10 मई से 15 मई तक विभिन्न वार्डों में कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सदर उपमंडल के तहत मंडी के विभिन्न वार्डों में कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग का अभियान चल रहा है.

एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत आज 12 मई को सुहड़ा, समखेतर और भगवाहन वार्ड के लिए सुबह के समय गर्ल्स स्कूल और थनेहड़ा वार्ड में दोपहर बाद इंडस्ट्री ऑफिस परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की गयी. इससे पहले 10 मई को खलियार वार्ड के लिए केंद्रीय विद्यालय खलियार में और पुरानी मंडी व पड्डल वार्ड के भ्यूली क्षेत्र को कवर करने के लिए दोपहर बाद भीमाकाली मंदिर परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की गयी.

10 से 15 मई तक होगें टेस्ट

एसडीएम ने बताया कि 14 मई को तहड़ल्या वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़ और पैलेस कॉलोनी-1 में 2ः30 से 4ः30 बजे तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर और 15 मई को सन्याहड़ वार्ड के लिए सुबह 11 से 1 बजे तक पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर, पैलेस कॉलोनी-2 के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक प्राथमिक स्कूल बाड़ी में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की जायेगी.

एसडीएम ने लोगों से किया निवेदन

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों में कोविड जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, वे अपने समीप के कोरोना सैंपलिंग स्थल पर जाकर अपना परीक्षण करवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच से समय रहते रोग का पता लगने पर समय रहते इलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद बहुत से लोग टेस्ट करवाने से हिचकिचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- कोरोना कर्फ्यू का छठा दिन, पहाड़ों की रानी में पसरा सन्नाटा

मंडी : जिला प्रशासन ने नगर निगम मंडी के विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग की मुहिम छेड़ी है. 10 मई से 15 मई तक विभिन्न वार्डों में कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सदर उपमंडल के तहत मंडी के विभिन्न वार्डों में कोविड सैंपलिंग-टेस्टिंग का अभियान चल रहा है.

एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत आज 12 मई को सुहड़ा, समखेतर और भगवाहन वार्ड के लिए सुबह के समय गर्ल्स स्कूल और थनेहड़ा वार्ड में दोपहर बाद इंडस्ट्री ऑफिस परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की गयी. इससे पहले 10 मई को खलियार वार्ड के लिए केंद्रीय विद्यालय खलियार में और पुरानी मंडी व पड्डल वार्ड के भ्यूली क्षेत्र को कवर करने के लिए दोपहर बाद भीमाकाली मंदिर परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की गयी.

10 से 15 मई तक होगें टेस्ट

एसडीएम ने बताया कि 14 मई को तहड़ल्या वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़ और पैलेस कॉलोनी-1 में 2ः30 से 4ः30 बजे तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर और 15 मई को सन्याहड़ वार्ड के लिए सुबह 11 से 1 बजे तक पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर, पैलेस कॉलोनी-2 के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक प्राथमिक स्कूल बाड़ी में कोरोना सैंपलिंग-टेस्टिंग की जायेगी.

एसडीएम ने लोगों से किया निवेदन

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों में कोविड जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, वे अपने समीप के कोरोना सैंपलिंग स्थल पर जाकर अपना परीक्षण करवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच से समय रहते रोग का पता लगने पर समय रहते इलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद बहुत से लोग टेस्ट करवाने से हिचकिचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- कोरोना कर्फ्यू का छठा दिन, पहाड़ों की रानी में पसरा सन्नाटा

Last Updated : May 12, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.