मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार यदि प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाना चाहती है तो कांग्रेस पार्टी चुनावों के लिए तैयार है यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सर्किट हाउस मंडी में कही.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा सरकार की क्या रणनीति है. उन्हें इस बारे में कोई अभी खबर नहीं है और अभी कांग्रेस पार्टी का ध्यान कोविड-19 महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा करने में है.
उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निगम के चुनाव दलगत की राजनीति से ऊपर होते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश करेगी कि चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधि ज्यादा तादाद में चुनकर आएं.
इससे पहले डेडिकेटिड अस्पताल में जरूरी सामान दान दिया
इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंडी के नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज जिसे कोरोना के लिए डेडिकेटिड अस्पताल में जरूरी सामान दान दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेरचैक मेडिकल कालेज में 5 बेड, 6 व्हील चेयर, 25 बीपी अप्रेटस, 400 फेस शिल्डस, 25 नजल फ्लो कनवेला, 25 कैथेडर माउंट, 25 क्लोस्ड सर्किट कैथेडर व सर्दियों से बचाव के लिए 5 पिल्लर हीटर दान किए.