मंडी: शनिवार को कांग्रेस ने मंडी शहर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. गांधी भवन मंडी से शुरू हुई कांग्रेस की रोष रैली शहर भर का चक्कर काटने के बाद चैहाटा बाजार में आकर संपन्न हुई, जहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार आरबीआई से कर्जा लेकर गुजारा कर रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाली 14 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा. जब तक केंद्र और प्रदेश सरकारें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगाती तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह से सड़कों पर उतरकर विरोध करती रहेगी.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी लोगों को रोजगार देने पर तुली हुई है. पुलिस की भर्ती में पहली बार बाहरी राज्यों से लोग आकर परीक्षा दे गए. जिसके बाद प्रशासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पंजाब की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यहां सिर्फ हिमाचलियों को ही रोजगार मिले.