ETV Bharat / state

बढ़ती मंहगाई पर कांग्रेस ने घेरी BJP, रजनी पाटिल बोलीं- कर्ज पर चल रही केंद्र सरकार - कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौ

मंडी में शनिवार को कांग्रेस के आला नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मंडी में कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर बीजेपी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

मंडी में बढ़ती मंहगाई पर कांग्रेस ने घेरी बीजेपी
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:23 PM IST

मंडी: शनिवार को कांग्रेस ने मंडी शहर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. गांधी भवन मंडी से शुरू हुई कांग्रेस की रोष रैली शहर भर का चक्कर काटने के बाद चैहाटा बाजार में आकर संपन्न हुई, जहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार आरबीआई से कर्जा लेकर गुजारा कर रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाली 14 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा. जब तक केंद्र और प्रदेश सरकारें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगाती तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह से सड़कों पर उतरकर विरोध करती रहेगी.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी लोगों को रोजगार देने पर तुली हुई है. पुलिस की भर्ती में पहली बार बाहरी राज्यों से लोग आकर परीक्षा दे गए. जिसके बाद प्रशासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पंजाब की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यहां सिर्फ हिमाचलियों को ही रोजगार मिले.

मंडी: शनिवार को कांग्रेस ने मंडी शहर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. गांधी भवन मंडी से शुरू हुई कांग्रेस की रोष रैली शहर भर का चक्कर काटने के बाद चैहाटा बाजार में आकर संपन्न हुई, जहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार आरबीआई से कर्जा लेकर गुजारा कर रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाली 14 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा. जब तक केंद्र और प्रदेश सरकारें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगाती तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह से सड़कों पर उतरकर विरोध करती रहेगी.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी लोगों को रोजगार देने पर तुली हुई है. पुलिस की भर्ती में पहली बार बाहरी राज्यों से लोग आकर परीक्षा दे गए. जिसके बाद प्रशासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पंजाब की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यहां सिर्फ हिमाचलियों को ही रोजगार मिले.

Intro:मंडी। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज मंडी में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। गांधी भवन मंडी से शुरू हुई कांग्रेस की रोष रैली शहर भर का चक्कर काटने के बाद चैहाटा बाजार में आकर संपन्न हुई जहां नेताओं ने भाजपा सरकारों को जमकर कोसा। Body:प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार आरबीआई से कर्जा लेकर गुजारा कर रही है। देश की जीडीपी 9 से घटकर 5 पर पहुंच गई है। देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और केंद्र सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाली 14 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। जब तक केंद्र और प्रदेश सरकारें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगाती तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह से सड़कों पर उतरकर विरोध जताती रहेगी। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी लोगों को रोजगार देने पर तुली हुई है। पुलिस की भर्ती में पहली बार बाहरी लोग आकर परीक्षा दे गए जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पंजाब की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यहां सिर्फ हिमाचलियों को ही रोजगार मिले।

बाइट - रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी, हिमाचल कांग्रेस
बाइट - मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्षConclusion:इस मौके पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गंगू राम मुसाफिर, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पवन ठाकुर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शशि शर्मा, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, मस्त राम, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनव चंदेल और हथकरघा बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.