ETV Bharat / state

अनिल शर्मा और उनका परिवार 'आया राम, गया राम' - कौल सिंह - Himachal Political News

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और अनिल शर्मा के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. कौल सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम ने कहा था कि भाजपा में जाना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा आया राम गया राम है. यह बात पंडित सुखराम परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं.

Congress leader kaul singh
कौल सिंह
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:12 PM IST

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर के बीच रिश्तों की खटास विधानसभा चुनावों में साफ देखने को मिल रही हैं. दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है. बीते दिनों जहां सदर विधायक व भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कौल सिंह ठाकुर पर जुबानी हमले किए थे. वहीं, शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने सुखराम परिवार का घेराव किया है. कौल सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम ने कहा था कि भाजपा में जाना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम प्रदेश ही नहीं केंद्र में भी मंत्री रह हैं, लेकिन पंडित सुखराम ने खुद माना था कि भाजपा में जाना उनके व उनके परिवार गलत निर्णय था.

खुद को सीएम प्रोजेक्ट करने व पार्टी में कहीं भी पोस्टर ना लगने वाले अनिल शर्मा के बयान पर भी कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है. पोस्टर से कोई छोटा या बड़ा नेता नहीं हो जाता है. कांग्रेस पार्टी के पास हर जिला में एक से बढ़कर एक नेता है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा आया राम गया राम है. यह बात पंडित सुखराम परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं.

वहीं, अनिल शर्मा के भारतीय जनता पार्टी में ही बने रहने व उनके परिवार के भाजपा में शामिल होने पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले अनिल शर्मा कांग्रेस में आ रहे थे. इसके लिए वे दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के नेताओं से भी मुलाकात कर चुके थे. किस दबाव में आकर अनिल शर्मा ने अपना फैसला बदला, वही जानते हैं. अगर अनिल शर्मा कांग्रेस में वापसी करते तो वे उनका स्वागत करते. अनिल शर्मा की कांग्रेस में वापसी पर उन्हें कोई एतराज नहीं था.
पढ़ें- संजौली कॉलेज के छात्रों की शिकायत पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

उपचुनावों में बीजेपी को मिला था ट्रेलर, पिच्चर अभी बाकी: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने बीजेपी पर हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को केवल ट्रेलर दिखाया था, पिक्चर दिखाना अभी बाकी है. अलका लांबा ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, व्यापारियों, बागवानों, महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि हमेशा ही कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाने वाली भाजपा खुद यू टर्न ले रही है. टिकट आवंटन के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा में बिखराव देखने को मिल रहा है.

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर के बीच रिश्तों की खटास विधानसभा चुनावों में साफ देखने को मिल रही हैं. दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है. बीते दिनों जहां सदर विधायक व भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कौल सिंह ठाकुर पर जुबानी हमले किए थे. वहीं, शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने सुखराम परिवार का घेराव किया है. कौल सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम ने कहा था कि भाजपा में जाना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम प्रदेश ही नहीं केंद्र में भी मंत्री रह हैं, लेकिन पंडित सुखराम ने खुद माना था कि भाजपा में जाना उनके व उनके परिवार गलत निर्णय था.

खुद को सीएम प्रोजेक्ट करने व पार्टी में कहीं भी पोस्टर ना लगने वाले अनिल शर्मा के बयान पर भी कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है. पोस्टर से कोई छोटा या बड़ा नेता नहीं हो जाता है. कांग्रेस पार्टी के पास हर जिला में एक से बढ़कर एक नेता है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा आया राम गया राम है. यह बात पंडित सुखराम परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं.

वहीं, अनिल शर्मा के भारतीय जनता पार्टी में ही बने रहने व उनके परिवार के भाजपा में शामिल होने पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले अनिल शर्मा कांग्रेस में आ रहे थे. इसके लिए वे दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के नेताओं से भी मुलाकात कर चुके थे. किस दबाव में आकर अनिल शर्मा ने अपना फैसला बदला, वही जानते हैं. अगर अनिल शर्मा कांग्रेस में वापसी करते तो वे उनका स्वागत करते. अनिल शर्मा की कांग्रेस में वापसी पर उन्हें कोई एतराज नहीं था.
पढ़ें- संजौली कॉलेज के छात्रों की शिकायत पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

उपचुनावों में बीजेपी को मिला था ट्रेलर, पिच्चर अभी बाकी: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने बीजेपी पर हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को केवल ट्रेलर दिखाया था, पिक्चर दिखाना अभी बाकी है. अलका लांबा ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, व्यापारियों, बागवानों, महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि हमेशा ही कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाने वाली भाजपा खुद यू टर्न ले रही है. टिकट आवंटन के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा में बिखराव देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.