ETV Bharat / state

जयराम सरकार पर बरसे आश्रय शर्मा, रामस्वरूप शर्मा पर भी कसा तंज - जयराम सरकार

प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. आश्रय शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा छह बार के मुख्यमंत्री से नहीं डरे तो महेंद्र सिंह से क्या डरेंगे.

Congress leader ashray sharma
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 4:18 PM IST

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी में प्रेस वार्ता की, इस दौरान आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा व प्रदेश की जय राम सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.

आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके परिवार ने कांग्रेस पार्टी में पूरी उम्र बिताई है और कांग्रेस पार्टी में फिर से आना कोई भूल नहीं है, उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा पार्टी में गए तो परिस्थितियां कुछ और थी और बाद में परिस्थितियां कुछ और हो गई, उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में जाना उनकी भूल थी. कोई आश्रय शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार इसी तरह अनिल शर्मा को प्रताड़ित करती रही तो अनिल शर्मा मंडी क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.

वीडियो.

आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा को घेरते हुए कहा कि आज चीन भारत सीमा के अंदर घुस गया है और उन्होंने वह बंदूक कहां डाली है जिसे उन्होंने पिछले दिनों सैनिटाइज करके रखा था. उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा आज चीन को भारत सीमा के बाहर क्यों नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, केंद्र के मोदी सरकार को देखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से फ्लॉप रही है और विकास कार्य कराने में नाकाम रही है.

आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उनके परिवार पर विकासात्मक कार्यों में रोड़ा अटकाने की बात कही, उन्होंने सांसद पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि सांसद बताएं कि सरकार ने पिछले 5 सालों में सदर में क्या कार्य करवाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन के अलावा सदर में कुछ नहीं कर पाए हैं. आश्रय शर्मा ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा भाग्य की खा रहे हैं और कभी जिस व्यक्ति को जिला परिषद चुनाव में 45 वोट पड़े हो वह लोकसभा चुनाव में 4 लाख मतों से जीत रहा है.

वहीं, आश्रय शर्मा ने कहा कि जहां विधायक अनिल शर्मा छह बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह से नहीं डरे तो उन्हें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का क्या खौफ होगा. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा सांसद रामस्वरूप शर्मा की तरह नकली ब्राह्मण नहीं है वे परशुराम की तरह असली ब्राह्मण है.

उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा अनिल शर्मा पर आरोप लगा रहे हैं कि वह पंचायती राज चुनाव आने पर फिर से सक्रिय हो गए हैं उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने कभी भी पंचायती राज चुनावों में दखलअंदाजी नहीं की है. वहीं क्लस्टर यूनिवर्सिटी पर उन्होंने कहा कि मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी कांग्रेस सरकार की देन है भाजपा सरकार में केवल कैबिनेट की ओर से यूनिवर्सिटी की नियुक्ति की गई है.

आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कोटली में कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी जिसके लिए 28 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की गई थी उसे भी सराज में शिफ्ट कर दिया गया, और 4 साल बीत जाने के बाद भी एक भी पत्थर वहां पर नहीं लगाया गया है. आश्रय शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान 191 मेगा वाट का एक पावर प्रोजेक्ट का दफ्तर कोटली में खोला था, लेकिन उसमें भी रामस्वरूप शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चिट्ठी लिखकर पावर प्रोजेक्ट एसजेवीएन को सौंपने की मांग की.

वहीं आश्रय शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि कभी मुख्यमंत्री बल्ह में हवाई अड्डा बनाने की बात कहते हैं तो कभी बल्कि जमीन को उपजाऊ जमीन बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बल्ह में हवाई अड्डा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है तो वह अपने 2 साल के कार्यकाल में उसे बनाकर दिखाएं, और यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 वर्ष के भीतर हवाई अड्डा बना कर दिखा दिया तो वह राजनीति की शुरुआत करने से पहले ही उसे समाप्त कर देंगे. आश्रय शर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य में केवल सराज के लोगों को ही पहल दी गई है सदर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को फोरलेन निर्माण कार्य में नहीं लगाया गया है.

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी में प्रेस वार्ता की, इस दौरान आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा व प्रदेश की जय राम सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.

आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके परिवार ने कांग्रेस पार्टी में पूरी उम्र बिताई है और कांग्रेस पार्टी में फिर से आना कोई भूल नहीं है, उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा पार्टी में गए तो परिस्थितियां कुछ और थी और बाद में परिस्थितियां कुछ और हो गई, उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में जाना उनकी भूल थी. कोई आश्रय शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार इसी तरह अनिल शर्मा को प्रताड़ित करती रही तो अनिल शर्मा मंडी क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.

वीडियो.

आश्रय शर्मा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा को घेरते हुए कहा कि आज चीन भारत सीमा के अंदर घुस गया है और उन्होंने वह बंदूक कहां डाली है जिसे उन्होंने पिछले दिनों सैनिटाइज करके रखा था. उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा आज चीन को भारत सीमा के बाहर क्यों नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, केंद्र के मोदी सरकार को देखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से फ्लॉप रही है और विकास कार्य कराने में नाकाम रही है.

आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उनके परिवार पर विकासात्मक कार्यों में रोड़ा अटकाने की बात कही, उन्होंने सांसद पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि सांसद बताएं कि सरकार ने पिछले 5 सालों में सदर में क्या कार्य करवाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन के अलावा सदर में कुछ नहीं कर पाए हैं. आश्रय शर्मा ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा भाग्य की खा रहे हैं और कभी जिस व्यक्ति को जिला परिषद चुनाव में 45 वोट पड़े हो वह लोकसभा चुनाव में 4 लाख मतों से जीत रहा है.

वहीं, आश्रय शर्मा ने कहा कि जहां विधायक अनिल शर्मा छह बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह से नहीं डरे तो उन्हें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का क्या खौफ होगा. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा सांसद रामस्वरूप शर्मा की तरह नकली ब्राह्मण नहीं है वे परशुराम की तरह असली ब्राह्मण है.

उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा अनिल शर्मा पर आरोप लगा रहे हैं कि वह पंचायती राज चुनाव आने पर फिर से सक्रिय हो गए हैं उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने कभी भी पंचायती राज चुनावों में दखलअंदाजी नहीं की है. वहीं क्लस्टर यूनिवर्सिटी पर उन्होंने कहा कि मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी कांग्रेस सरकार की देन है भाजपा सरकार में केवल कैबिनेट की ओर से यूनिवर्सिटी की नियुक्ति की गई है.

आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कोटली में कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी जिसके लिए 28 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की गई थी उसे भी सराज में शिफ्ट कर दिया गया, और 4 साल बीत जाने के बाद भी एक भी पत्थर वहां पर नहीं लगाया गया है. आश्रय शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान 191 मेगा वाट का एक पावर प्रोजेक्ट का दफ्तर कोटली में खोला था, लेकिन उसमें भी रामस्वरूप शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चिट्ठी लिखकर पावर प्रोजेक्ट एसजेवीएन को सौंपने की मांग की.

वहीं आश्रय शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि कभी मुख्यमंत्री बल्ह में हवाई अड्डा बनाने की बात कहते हैं तो कभी बल्कि जमीन को उपजाऊ जमीन बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बल्ह में हवाई अड्डा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है तो वह अपने 2 साल के कार्यकाल में उसे बनाकर दिखाएं, और यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 वर्ष के भीतर हवाई अड्डा बना कर दिखा दिया तो वह राजनीति की शुरुआत करने से पहले ही उसे समाप्त कर देंगे. आश्रय शर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य में केवल सराज के लोगों को ही पहल दी गई है सदर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को फोरलेन निर्माण कार्य में नहीं लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.