करसोग: जिला मंडी के करसोग में आपातकालीन स्थिति और बिजनेस के सिलसिले में इंटर स्टेट जाने वाले लोगों को सरकार से बड़ी राहत मिली है. अगर कोई व्यक्ति बिजनेस और मेडिकल और अगर किसी आपातकालीन स्थिति में बाहरी राज्यों के लिए जाना चाहता है तो लोग सशर्त बाहरी राज्यों में जा सकेंगे.
इसके लिए उन्हें प्रशासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी और वे वैलिड पास के माध्यम से बाहरी राज्यों की यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं बाहरी राज्यों को जाने वाले लोग अगर 48 घंटे के अंदर वापस लौटकर आते हैं तो उन्हें करसोग पहुंचने पर क्वारंटाइन भी नहीं किया जाएगा.
इस बारे में पुलिस प्रशासन ने लोगों को जानकारी देनी शुरू कर दी है, ताकि काम के सिलसिले में बाहरी राज्यों में जाने वाले लोगों की किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. लॉकडाउन की वजह से लोग बाहरी राज्यों में नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में अनलॉक वन में करसोग वासियों के लिए ये एक बड़ी राहत भरी खबर है.
बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों में जाते हैं लोग
करसोग से बिजनेस सहित स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के लिए जाते हैं. करसोग में पर्याप्त मेडिकल सुविधा न होने से बहुत से लोग चंडीगढ़ सहित मोहाली और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं. गंभीर रोगों के ग्रस्त कई लोगों का इलाज बाहरी राज्यों में स्थित अस्पतालों में चल रहा है.
इसी तरह से बिजनेस के सिलसिले में भी कारोबारियों का बाहरी राज्यों के लिए आना और जाना लगा रहता है. ऐसे में सरकार के निर्णय से इन लोगों को बड़ी राहत मिली है. लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि बिजनेस सहित मेडिकल और किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बाहरी राज्यों में जाना चाहता है तो वे वैलिड पास के थ्रू जा सकते हैं, लेकिन शर्त ये है कि उसे 48 घंटे के अंदर वापस राज्य में आना है नहीं तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना की निराशा में योग से आशा जगा रही अनीता, लोगों को दिया ये संदेश