हैदराबाद: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अपने यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे ऑफर की घोषणा की है. आईआरसीटीसी इस ऑफर के तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक किए गए टिकटों पर सुविधा शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दे रहा है.
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद मनाया जाता है और आधिकारिक तौर पर क्रिसमस सीजन की शुरुआत का प्रतीक है. इस साल ब्लैक फ्राइडे 20 नवंबर को है.
इस अवसर पर आईआरसीटीसी ने यह प्रमोशनल ऑफर पेश किया है. आईआरसीटीसी का ब्लैक फ्राइडे ऑफर (IRCTC Black Friday Offer) केवल एक दिन यानी 29 नवंबर के लिए वैध होगा.
बता दें, टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क (Convenience Fee) में 100 प्रतिशत की छूट का यह ऑफर केवल फ्लाइट टिकट पर उपलब्ध है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट टिकट बुकिंग शामिल हैं. इसके अलावा, टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म 50 लाख रुपये का मुफ्त यात्रा बीमा दे रहा है.
आईआरसीटीसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस ऑफर की घोषणा की. पोस्ट में लिखा, "इस ब्लैक फ्राइडे पर, असाधारण बचत का आनंद लें और जीवन भर की यादें बनाएं. आईआरसीटीसी एयर बुकिंग पर हमारी शानदार छूट को न चूकें! बुकिंग की तिथि: 29 नवंबर, 2024."
इच्छुक लोग IRCTC एयर ऐप से या www.air.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
- IRCTC Air मोबाइल ऐप या air.irctc.co.in पर जाएं
- अपना अकाउंट लॉग-इन करें
- अपनी यात्रा तिथि के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- दिसंबर से यात्रियों को राहत ! जीएस कोच में आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे का बड़ा कदम