ETV Bharat / bharat

ख्याति अस्पताल स्कैम केस: पांच आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया - KHYATI HOSPITAL DEATH CASE

ख्याति अस्पताल के खिलाफ फर्जी ऑपरेशन कर सीधे PMJAY योजना के तहत पैसे हड़पने की शिकायत दर्ज की गई थी.

AHMEDABAD KHYATI HOSPITAL
ख्याति अस्पताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 4:26 PM IST

अहमदाबाद: ख्याति अस्पताल स्कैम मामले में स्थानीय अदालत ने पांच आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. गुजरात में हाल ही में अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल के खिलाफ फर्जी ऑपरेशन कर सीधे PMJAY योजना के तहत पैसे हड़पने की शिकायत दर्ज की गई थी. इस पूरे मामले में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद ग्राम कोर्ट में पेश किया. जहां, कोर्ट से आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली गई.

ख्याति हॉस्पिटल स्कैंडल
अहमदाबाद शहर के एसजी हाईवे पर स्थित ख्याति हॉस्पिटल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल पर भोले-भाले लोगों को अंधेरे में रखकर सरकारी योजना का फायदा उठाकर पैसे ऐंठने की बड़ी साजिश रची जा रही थी. यह पूरा घोटाला तब सामने आया जब बोरिसना गांव के दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांच आरोपियों की 3 दिन की रिमांड मंजूर
इस पूरी साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड यानी ख्याति हॉस्पिटल के सीईओ चिराग राजपूत, सीईओ राहुल जैन समेत सभी पांचों आरोपियों को कल अहमदाबाद ग्राम कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में पहले ऑपरेशन करने वाले डाॅक्टर प्रशांत वजीरानी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. कोर्ट ने इन पांचों आरोपियों की 30 नवंबर शाम 4 बजे तक की रिमांड मंजूर कर ली है.

इस मुद्दे पर होगी आगे की जांच
इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए विशेष लोक अभियोजक अधिवक्ता विजय बारोट ने कहा कि, अस्पताल ने कहां-कहां और कितने ऐसे काम किये हैं , उसको लेकर उनके बैंक खातों की भी जांच की जानी है. चूंकि घटना के बाद आरोपी भाग गए, इसलिए उन्हें रसद, आवास और यात्रा की व्यवस्था किसने मुहैया कराई, इसकी भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि, इस अपराध की तह तक जाने के लिए अहमदाबाद ग्राम कोर्ट ने इन पांचों आरोपियों की 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. वहीं क्राइम ब्रांच मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी, जिसमें कुछ स्पष्टीकरण आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Khyati Hospital Kand: एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

अहमदाबाद: ख्याति अस्पताल स्कैम मामले में स्थानीय अदालत ने पांच आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. गुजरात में हाल ही में अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल के खिलाफ फर्जी ऑपरेशन कर सीधे PMJAY योजना के तहत पैसे हड़पने की शिकायत दर्ज की गई थी. इस पूरे मामले में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद ग्राम कोर्ट में पेश किया. जहां, कोर्ट से आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली गई.

ख्याति हॉस्पिटल स्कैंडल
अहमदाबाद शहर के एसजी हाईवे पर स्थित ख्याति हॉस्पिटल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल पर भोले-भाले लोगों को अंधेरे में रखकर सरकारी योजना का फायदा उठाकर पैसे ऐंठने की बड़ी साजिश रची जा रही थी. यह पूरा घोटाला तब सामने आया जब बोरिसना गांव के दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांच आरोपियों की 3 दिन की रिमांड मंजूर
इस पूरी साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड यानी ख्याति हॉस्पिटल के सीईओ चिराग राजपूत, सीईओ राहुल जैन समेत सभी पांचों आरोपियों को कल अहमदाबाद ग्राम कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में पहले ऑपरेशन करने वाले डाॅक्टर प्रशांत वजीरानी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. कोर्ट ने इन पांचों आरोपियों की 30 नवंबर शाम 4 बजे तक की रिमांड मंजूर कर ली है.

इस मुद्दे पर होगी आगे की जांच
इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए विशेष लोक अभियोजक अधिवक्ता विजय बारोट ने कहा कि, अस्पताल ने कहां-कहां और कितने ऐसे काम किये हैं , उसको लेकर उनके बैंक खातों की भी जांच की जानी है. चूंकि घटना के बाद आरोपी भाग गए, इसलिए उन्हें रसद, आवास और यात्रा की व्यवस्था किसने मुहैया कराई, इसकी भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि, इस अपराध की तह तक जाने के लिए अहमदाबाद ग्राम कोर्ट ने इन पांचों आरोपियों की 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. वहीं क्राइम ब्रांच मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी, जिसमें कुछ स्पष्टीकरण आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Khyati Hospital Kand: एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.