मंडी: शुक्रवार को मंडी में करूणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए करूणामूलक संघ के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने अगर जल्द ही प्रदेश के हजारों करूणामूलक आश्रितों को नियुक्ति का लाभ नहीं दिया तो आने वाले समय में राजधानी शिमला में करूणामूलक संघ क्रमिक अनशन करेगा.
इस दौरान मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र की रहने वाली करूणामूलक आश्रित ललिता कौशल ने बताया कि अनके पति शिक्षा विभाग में बतौर कला अध्यापक कार्यरत थे, जिनका 2010 में सेवानिवृत्ति से 3 वर्ष पूर्व ही बीमारी के कारण देहांत हो गया था. ललिता ने बताया कि करीब 11 वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक उन्हें और उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकार ने करूणामूलक आधार पर नौकरी नहीं दी है. उन्होंने कहा उनके परिवार में 6 बेटियां और 1 बेटा है जिनका भरण पोषण इस महंगाई और बेरोजगारी के दौर में मुश्किल है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
वहीं, इस मौके पर अजय कुमार ने प्रदेश सरकार पर करूणामूलक आश्रितों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार करूणामूलकों को दरकिनार कर बैकडोर भर्तियां करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में संघ की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी में क्रमिक अनशन किया जाएगा. इस बैठक में करूणामूलक संघ के पदाधिकारियों व मंडी जिला के करूणामूलक आश्रितों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: MLA अनिल शर्मा पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, बचाव में उतरीं अर्पिता
ये भी पढ़ें: हाय ये बेरोजगारी! हिमाचल में 10 हजार से ज्यादा योगा डिग्री धारक बेरोजगार