ETV Bharat / state

सिराज की जनता को CM जयराम आज देंगे करोड़ों की सौगातें, जन समस्याएं भी सुनेंगे - development work in seraj

सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 1 जुलाई को सिराज विधानसभा क्षेत्र में कोरोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह 10 बजे थुनाग में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय से इन सभी योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 6:11 AM IST

मंडी: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) गुरुवार 1 जुलाई को सिराज के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगातें देंगे. सीएम सिराज विधानसभा क्षेत्र में कोरोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सीएम जयराम सुबह 10 बजे थुनाग में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय (College of Horticulture and Forestry) से इन योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे. इस मौके मुख्यमंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे.

इन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सहायक आयुक्त संजय कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर अपने दौरे में सिराज विधानसभा (Seraj Assembly Constituency) की ग्राम पंचायत पखरेर और काण्डा बग्स्याड़ की छूटी हुई बस्तियों के लिए निर्मित पेयजल योजना, ग्राम पंचायत लंबाथाच के गांव केउली के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना (Irrigation Scheme), थुनाग बाजार और इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए बाढ़ बचाव कार्य, निरीक्षण कुटीर तांदी, कला मंच थुनाग तथा पशु चिकित्सालय मुरहाग का लोकार्पण करेंगे.

मंडी: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) गुरुवार 1 जुलाई को सिराज के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगातें देंगे. सीएम सिराज विधानसभा क्षेत्र में कोरोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सीएम जयराम सुबह 10 बजे थुनाग में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय (College of Horticulture and Forestry) से इन योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे. इस मौके मुख्यमंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे.

इन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सहायक आयुक्त संजय कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर अपने दौरे में सिराज विधानसभा (Seraj Assembly Constituency) की ग्राम पंचायत पखरेर और काण्डा बग्स्याड़ की छूटी हुई बस्तियों के लिए निर्मित पेयजल योजना, ग्राम पंचायत लंबाथाच के गांव केउली के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना (Irrigation Scheme), थुनाग बाजार और इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए बाढ़ बचाव कार्य, निरीक्षण कुटीर तांदी, कला मंच थुनाग तथा पशु चिकित्सालय मुरहाग का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: कृषि के ऋषि की सीख से दोगुनी होगी हिमाचली किसानों की आय, सवा लाख किसान सीख चुके हैं नेचुरल फार्मिंग

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल में खुलने वाले हैं देवालय और शक्तिपीठ, अरबों की संपत्ति वाले मंदिरों से जुड़ी जनता की आस्था

Last Updated : Jul 1, 2021, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.