ETV Bharat / state

24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें - cm jairam on mandi tour

सीएम जयराम ठाकुर 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

CM Jairam will be on a tour of Dharampur assembly on January 24, 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:19 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगातें देंगे. सीएम 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र एक दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10.30 गन्त्रैलू में पुल और कांडा पत्तन-पनगो-हलोग मार्ग का विधिवत उद्घाटन करेंगे.10.50 पर बरोटी में बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में आवासीय भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी में साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.

वीडियो.

वहीं, सीएम जयराम दोपहर एक बजे सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौढ़ के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 2.30 बजे कम्लाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री टीहरा में उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला, लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन का शुभारम्भ करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा में आयोजित एनएसएस शिविर और शिक्षा संवाद में भाग लेंगे व जनसमूह को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सायं 4 बजकर10 पर बांदल में लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह का शुभारम्भ और 4 बजकर 45 पर बच्छवाड़ सेन बकारटा मार्ग का शिलान्यास रखेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का बिलासपुर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- 10 जिलों में पहुंची लैपटॉप की सप्लाई, जल्द आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा शिक्षा विभाग

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगातें देंगे. सीएम 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र एक दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10.30 गन्त्रैलू में पुल और कांडा पत्तन-पनगो-हलोग मार्ग का विधिवत उद्घाटन करेंगे.10.50 पर बरोटी में बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में आवासीय भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी में साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.

वीडियो.

वहीं, सीएम जयराम दोपहर एक बजे सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौढ़ के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 2.30 बजे कम्लाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री टीहरा में उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला, लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन का शुभारम्भ करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा में आयोजित एनएसएस शिविर और शिक्षा संवाद में भाग लेंगे व जनसमूह को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सायं 4 बजकर10 पर बांदल में लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह का शुभारम्भ और 4 बजकर 45 पर बच्छवाड़ सेन बकारटा मार्ग का शिलान्यास रखेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का बिलासपुर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- 10 जिलों में पहुंची लैपटॉप की सप्लाई, जल्द आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा शिक्षा विभाग

Intro:मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगातें देंगे। वह 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र एक दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर करोंडों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। Body:उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे गन्त्रैलू में पुल और कांडा पत्तन-पनगो-हलोग मार्ग का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 10.50 पर बरोटी में बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में आवासीय भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी में साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। वह दोपहर एक बजे सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौढ़ के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2.30 बजे कम्लाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि दोहपर 3 बजे मुख्यमंत्री टीहरा में उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला, लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे।

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी
Conclusion:मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन का शुभारम्भ करने के उपरान्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा में आयोजित एनएसएस शिविर और शिक्षा संवाद में भाग लेंगे व जनसमूह को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 4.10 पर बांदल में लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह का शुभारम्भ और 4.45 पर बच्छवाड़ सेन बकारटा मार्ग का शिलान्यास रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री का बिलासपुर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

Note : CM File shots are attached. Please mention file in video.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.