मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विरोधियों की राजनीतिक मंशा कभी पूरी नहीं होगी. हर बात को लेकर शोर मचाना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है. सीएम जयराम ने मंडी मंडल बीजेपी की वर्चुअल रैली को शुक्रवार शाम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब निशाना साधा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले पटवारी भर्ती में धांधली होने को लेकर कांग्रेस ने आसमान सिर पर उठा रखा था. अब सीबीआई से क्लीन चिट व हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद शोर मचाने वाले चुप बैठ गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है. दूध का दूध व पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रही है. कार्यकर्ता कांग्रेस के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दें. मुझसे सवाल पूछने वाले कांग्रेसियों को पहले पंजाब व राजस्थान के मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान के मुख्यमंत्री मेरे से सीनियर हैं, लेकिन कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहे हैं. पंजाब व राजस्थान के अधिकारी कोरोना नियंत्रण को लेकर हिमाचल सरकार के उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी लेकर वही कदम उठा रहे हैं.
बकौल जयराम ठाकुर, कोरोना काल में भले ही कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाए हैं, लेकिन सरकार ने इन प्रोजेक्टों को छोड़ा नहीं है. विकास कार्यों के लिए बजट का उचित प्रावधान है. कोरोना काल से बाहर निकलते ही मंडी जिला में प्रस्तावित एयरपोर्ट, शिवधाम, पार्किंग और विक्टोरिया बाईपास की कवायद को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं, सीएम ने कोविड काल में सहयोग के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह व मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, मंडल पदाधिकारी, समस्त मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, ग्राम केंद्रों अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: अकेले हुए ध्वाला! अब पवन राणा के समर्थन में उतरे बिंदल