ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर ने जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद - himachal cm jaiarm thakur

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल मिले और इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह
जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:24 AM IST

धर्मपुर/मंडी: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनसे क्षेत्र में पानी की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल की भारी किल्लत रहती थी, लेकिन अब प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पीने के पानी की किल्लत दूर होती जा रही है.

ऐसे में 2022 तक हर घर में नल ही नहीं बल्कि साथ में जल भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारतवर्ष में पहले स्थान पर बना हुआ है और हम इस लक्ष्य को 2024 में नहीं बल्कि 2022 में ही पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2024 तक का लक्ष्य दिया है.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल मिले और इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि हर घर तक पानी मिले और उनको यह नल लगाने की व्यवस्था भी विभाग व सरकार करे. इसे पूरा करने के लिए जलशक्ति विभाग काम कर रहा है.

वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले गर्मियों में सैंकड़ों पानी के टैंकर लगते थे, लेकिन इस बार प्रदेश में एक भी टैंकर पानी की सप्लाई के लिए नहीं लगाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि 2022 तक पूरे प्रदेश को जल जीवन मिशन के तहत जोड़ दिया जायेगा और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा.

धर्मपुर/मंडी: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनसे क्षेत्र में पानी की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल की भारी किल्लत रहती थी, लेकिन अब प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पीने के पानी की किल्लत दूर होती जा रही है.

ऐसे में 2022 तक हर घर में नल ही नहीं बल्कि साथ में जल भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारतवर्ष में पहले स्थान पर बना हुआ है और हम इस लक्ष्य को 2024 में नहीं बल्कि 2022 में ही पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2024 तक का लक्ष्य दिया है.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल मिले और इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि हर घर तक पानी मिले और उनको यह नल लगाने की व्यवस्था भी विभाग व सरकार करे. इसे पूरा करने के लिए जलशक्ति विभाग काम कर रहा है.

वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले गर्मियों में सैंकड़ों पानी के टैंकर लगते थे, लेकिन इस बार प्रदेश में एक भी टैंकर पानी की सप्लाई के लिए नहीं लगाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि 2022 तक पूरे प्रदेश को जल जीवन मिशन के तहत जोड़ दिया जायेगा और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.