ETV Bharat / state

एक्शन मोड में CM, अधिकारियों को एक साल में विकास कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम

पांगणा में सीएम जयराम ठाकुर ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने अधिकारियों को सभी काम एक साल में ही पूरा करने अल्टीमेटम भी दे डाला. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा

पांगणा में एक्शन मोड में दिखे CM
पांगणा में एक्शन मोड में दिखे CM
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:15 PM IST

मंडी: सीएम जयराम(cm jairam thakur) ठाकुर बुधवार को करसोग दौरे(karsog tour) पर रहे. इस दौरान सीएम जयराम ने करसोग विधानसभा क्षेत्र(karsog assembly area) के तहत अशला, करसोग, बगशाड व पांगणा में करीब 111 करोड़ रूपये की सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.

करसोग के बाद सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) देर रात करीब 10 बजे पांगणा पहुंचे. यहां सीएम जयराम ठाकुर ने विकास परियोजनाओं(development work) का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने अधिकारियों को सभी काम एक साल में ही पूरा करने अल्टीमेटम(ultimatum to officers) भी दे डाला.

सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पहाड़ी भाषा में सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि 'कीजे किता थारे जयराम'. कोरोना के इतने बड़े संकट के बाद भी करसोग विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में 108 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं. इसे काम नहीं कहेंगे, तो फिर क्या बोलेंगे.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने पांगणा में 1.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उप-तहसील कार्यालय भवन, 10 करोड़ रुपये की लागत से बही-सरही-भाजो प्रथम चरण उठाऊ पेयजल योजना व 4.95 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली बिठरी खड्ड से चुराग, बखरोट उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: बारिश के बीच करसोग में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम, उपचुनाव के लिए लोगों से की भावुक अपील

मंडी: सीएम जयराम(cm jairam thakur) ठाकुर बुधवार को करसोग दौरे(karsog tour) पर रहे. इस दौरान सीएम जयराम ने करसोग विधानसभा क्षेत्र(karsog assembly area) के तहत अशला, करसोग, बगशाड व पांगणा में करीब 111 करोड़ रूपये की सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.

करसोग के बाद सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) देर रात करीब 10 बजे पांगणा पहुंचे. यहां सीएम जयराम ठाकुर ने विकास परियोजनाओं(development work) का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने अधिकारियों को सभी काम एक साल में ही पूरा करने अल्टीमेटम(ultimatum to officers) भी दे डाला.

सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पहाड़ी भाषा में सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि 'कीजे किता थारे जयराम'. कोरोना के इतने बड़े संकट के बाद भी करसोग विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में 108 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं. इसे काम नहीं कहेंगे, तो फिर क्या बोलेंगे.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने पांगणा में 1.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उप-तहसील कार्यालय भवन, 10 करोड़ रुपये की लागत से बही-सरही-भाजो प्रथम चरण उठाऊ पेयजल योजना व 4.95 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली बिठरी खड्ड से चुराग, बखरोट उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: बारिश के बीच करसोग में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम, उपचुनाव के लिए लोगों से की भावुक अपील

Last Updated : Jul 29, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.