मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में महिला दिवस पर (Womens Day function in Jogindernagar) आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा (Female MLA in Himachal assembly) में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी हैं. इस दिशा में सरकार अपने कदम आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में जब वे पंचायती राज मंत्री थे, तो उन्होंने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी.
आज आरक्षण के बाद 50 प्रतिशत से अधिक संख्या में महिलाएं चुनकर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मातृशक्ति का उनकी सरकार को लगातार स्नेह मिल रहा है और इसी मातृशक्ति के दम पर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की तरफ लगातार कार्य कर रही है. हाल ही में उन्होंने जो बजट पेश किया है, उसमें भी महिलाओं के लिए कई सौगातें दी हैं. खासकर आंगनबाड़ी और आशा वर्करों सहित सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की गई हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से गृहणी सुविधा योजना (Himachal grihini suvidha yojana) की शुरूआत की गई है, ताकि घर संभालने वाली महिलाओं को धूएं से राहत दी जा सके. समारोह के अंत में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया. इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी और जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा सहित अन्य गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: फिर उपजा गुरुद्वारा श्री टोका साहिब विवाद, कानूनी रूप से व्यवस्था चलाने को लेकर दिया धरना