मंडी: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 21 और 22 सितम्बर को मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 21 सितम्बर को सिविल अस्पताल जंजहैली में अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारम्भ करेंगे. राज्य स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामैंट के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
वहीं, सीएम शिकारी माता उत्कृष्ट विद्यालय योजना के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेंगें इसके उपरान्त बाखली खड्ड पर बनने वाले वाहन योग्य पुल का शिलान्यास करेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री बागवानी अनुसंधान एंव विस्तार के लिए थुनाग में होर्टीकल्चर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उठाऊ सिंचाई योजना पखरैर का शिलान्यास करने के उपरान्त थुनाग में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे.
22 सितम्बर को राजकीय फार्मेसी कॉलेज बगश्याड का शुभारम्भ करने के उपरान्त ग्राम पंचायत कांडा बगश्याड के गांव कांडा, सुराहड और अप्पर संगराड के लिए धनसाल नाला पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 12:30 बजे व्यापार मंडल मंडी द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिरकत करेंगे और रूफटॉप सोलर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगें जिसके तहत मंडी जिला में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के सरकारी भवनों को यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए ज्ञानवर्द्धक कक्षाओं का भी शुभारम्भ करेंगे.