ETV Bharat / state

सीएम की नाटी के साथ पहला छोटी काशी महोत्सव शुरू, जयराम ठाकुर ने किया लोगों को संबोधित - chotti kashi mahotsav news mandi

मंडी जिला में शुक्रवार को पहली बार छोटी काशी महोत्सव की शुरुआत की गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

छोटी काशी महोत्सव
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:57 PM IST

मंडी: जिला मंडी में शुक्रवार को छोटी काशी महोत्सव की विधिवत रूप से शुरूआत हो गई है. इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का आयोजन मंडी शहर के सेरी मंच और इसके आसपास के इलाके में किया जा रहा है. छोटी काशी महोत्सव में सीएम ने नाटी डाल कर महोत्सव का पूरा आनंद उठाया.

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार और भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर छोटी काशी महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सीएम को शॉल, टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवरात्रि के लिए लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं, ऐसे में साल के मध्य में मंडी शहर में छोटी काशी महोत्सव को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें मंडी जिला की प्राचीन और स्मृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिल सके. सीएम ने कहा कि यह पहला महोत्सव है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे और देव समाज से जुड़े लोगों को भी अपनी राय देने का आह्वान किया.

वीडियो


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से नई पहचान मिल रही है और यह हम सभी का दायित्व बनता है कि शहर को मिल रही इस पहचान को और आगे तक ले जाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी नाम जब भी लिया जाता है तो लोगों के दिमाग में अन्य प्रकार की मंडियों का ख्याल आता है, इसलिए शहर को एक नई पहचान दिलाना जरूरी है.

मंडी: जिला मंडी में शुक्रवार को छोटी काशी महोत्सव की विधिवत रूप से शुरूआत हो गई है. इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का आयोजन मंडी शहर के सेरी मंच और इसके आसपास के इलाके में किया जा रहा है. छोटी काशी महोत्सव में सीएम ने नाटी डाल कर महोत्सव का पूरा आनंद उठाया.

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार और भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर छोटी काशी महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सीएम को शॉल, टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवरात्रि के लिए लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं, ऐसे में साल के मध्य में मंडी शहर में छोटी काशी महोत्सव को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें मंडी जिला की प्राचीन और स्मृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिल सके. सीएम ने कहा कि यह पहला महोत्सव है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे और देव समाज से जुड़े लोगों को भी अपनी राय देने का आह्वान किया.

वीडियो


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से नई पहचान मिल रही है और यह हम सभी का दायित्व बनता है कि शहर को मिल रही इस पहचान को और आगे तक ले जाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी नाम जब भी लिया जाता है तो लोगों के दिमाग में अन्य प्रकार की मंडियों का ख्याल आता है, इसलिए शहर को एक नई पहचान दिलाना जरूरी है.

Intro:मंडी। सीएम सीटी मंडी में पहला छोटी काशी महोत्सव आज विधिवत रूप से शुरू हो गया। महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया। छोटी काशी महोत्सव में सीएम ने जमकर नाटी डाली और महोत्सव का पूरा आनंद उठाया। यह सारा आयोजन मंडी शहर के सेरी मंच और इसके आसपास किया जा रहा है। जैसे ही सीएम सेरी मंच पर पहुंचे तो पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। Body:इसके बाद सबसे पहले देव ध्वनि प्रस्तुत की गई जिसमें एक साथ सैंकड़ों बजंतरियों ने देव वाद्य यंत्रों को बजाकर माहौल को भक्तीमयी बना दिया। देव ध्वनि का यह अदभूत दृश्य देखते ही बन रहा था। इसके बाद सीएम ने द्वीप प्रज्जवलित करके महोत्सव का आगाज किया। जिला प्रशासन की तरफ से सीएम को शाल, टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि के लिए वर्ष भर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में इसके मध्य में शहर में ऐसे महोत्सव को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें मंडी जिला की प्राचीन और स्मृद्ध संस्कृति की झलक देखी जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहला महोत्सव है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए लोगों से उनके सुझाव भी मांगे और देव समाज से जुड़े लोगों को भी अपनी राय देने का आहवान किया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से नई पहचान मिल रही है और यह हम सभी का दायित्व बनता है कि शहर को मिल रही इस पहचान को और आगे तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी नाम जब भी लिया जाता है तो लोगों के दिमाग में अन्य प्रकार की मंडियों का ख्याल आता है, इसलिए शहर को एक नई पहचान दिलाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में लोगों को प्राचीन संस्कृति और यहां के खान पान का पूरा आनंद उठाने का मौका मिल रहा है।

बाइट : जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

Conclusion:समारोह में सांसद राम स्वरूप शर्मा, सदर विधायक अनिल शर्मा और जिला के अन्य भाजपा विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.