सरकाघाट/मंडी: नागरिक अस्पताल सरकाघाट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली के द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड घोषित किया है. प्रदेश में इस अस्पताल को नेशनल क्वालिटी असुरेन्स निरीक्षण की टीम ने 82 प्रतिशत बेहतर आंका है.
गुणवत्ता के मानकों में इस अस्पताल को प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इससे पहले यह उपलब्धि नागरिक अस्पताल कुल्लू को हासिल हुई थी. इस अस्पताल को यह उपलब्धि यहां पर रोगियों को दी जा रही बेहतर सेवाओं और यहां के स्टाफ की कार्य कुशलता की बदौलत मिला है.
10 हजार प्रति बैड के हिसाब से सरकार के द्वारा राशि प्रदान की जाएगी
यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले इस अस्पताल को चार बार कायाकल्प के तहत सम्मानित किया जा चुका है. क्वालिटी सर्टिफाइड घोषित होने पर अब इस अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 10 हजार प्रति बैड के हिसाब से सरकार के द्वारा राशि प्रदान की जाएगी.
सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी
इस राशि को अस्पताल की गुणवत्ता को और अधिक सुधारने पर खर्च किया जाएगा. इस हिसाब से इस अस्पताल को अब तीन साल तक वार्षिक दस लाख रुपए की राशि मिलेगी, जिससे यहां की सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी.
इस बात की पुष्टि नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. पन्ना लाल वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि सरकाघाट नागरिक अस्पताल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेशभर में क्वालिटी सर्टिफाइड घोषित किया है. उन्होंने इसका श्रेय अस्पताल के स्टाफ और क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों को दिया है.
ये भी पढ़ें- MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी