ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन मंडी ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, परिजनों को किया बाल विवाह के प्रति जागरूक - मंडी लेटेस्ट न्यूज

मंडी में नाबालिग लड़की की जबरन सगाई करवाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड लाइन मंडी को टोल फ्री नंबर पर परिजनों द्वारा जबरन सगाई करने की सूचना खुद लड़की ने दी थी. बालिका के परिजनों ने सूचित किया है कि बालिका की सगाई की गई है और अभी उसका विवाह नहीं किया गया है. टीम द्वारा परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है और इसमें सजा का प्रावधान है.

Breaking News
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 10:52 PM IST

मंडी: जिला मंडी में नाबालिग लड़की की जबरन सगाई करवाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड लाइन मंडी को टोल फ्री नंबर पर परिजनों द्वारा जबरन सगाई करने की सूचना खुद लड़की ने दी थी. चाइल्ड लाइन की टीम ने बालिका को रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.

बाल कल्याण समिति ने बालिका को 9 दिसम्बर तक का अस्थाई आश्रय दिया है. काउसिलिंग के दौरान बालिका ने बताया है कि उसकी मर्जी के खिलाफ 2 नवम्बर को उसकी सगाई कराई गई और बालिका पर विवाह का दबाव डाला जा रहा है. बालिका के परिजन उसके साथ मार पीट करते हैं. बालिका ने छः कक्षा तक पढ़ाई की हुई है और बालिका गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है.

1098 पर जबरन विवाह की सूचना प्राप्त हुई

चाइल्ड लाइन मंडी के केन्द्रीय समन्वयक अच्छर सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय को टोल फ्री नम्बर 1098 पर गुम्मा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के जबरन विवाह की सूचना प्राप्त हुई. इस सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस ने संयुक्त तौर बालिका के घर की छानबीन की गई.

परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई

टीम द्वारा उनके परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है और इसमें सजा का प्रावधान है. बालिका के परिजनों ने सूचित किया है कि बालिका की सगाई की गई है और अभी उसका विवाह नहीं किया गया है.

अच्छर सिंह ने बताया कि बालिका ने सूचित किया है कि वह अपने घर पर अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है. टीम ने बालिका को रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. बाल कल्याण समिति के समक्ष 7 दिसम्बर को बालिका व उसके परिजन एवं लड़का पक्ष के व्यक्ति पेश हुए. बाल कल्याण समिति मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

मंडी: जिला मंडी में नाबालिग लड़की की जबरन सगाई करवाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड लाइन मंडी को टोल फ्री नंबर पर परिजनों द्वारा जबरन सगाई करने की सूचना खुद लड़की ने दी थी. चाइल्ड लाइन की टीम ने बालिका को रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.

बाल कल्याण समिति ने बालिका को 9 दिसम्बर तक का अस्थाई आश्रय दिया है. काउसिलिंग के दौरान बालिका ने बताया है कि उसकी मर्जी के खिलाफ 2 नवम्बर को उसकी सगाई कराई गई और बालिका पर विवाह का दबाव डाला जा रहा है. बालिका के परिजन उसके साथ मार पीट करते हैं. बालिका ने छः कक्षा तक पढ़ाई की हुई है और बालिका गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है.

1098 पर जबरन विवाह की सूचना प्राप्त हुई

चाइल्ड लाइन मंडी के केन्द्रीय समन्वयक अच्छर सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय को टोल फ्री नम्बर 1098 पर गुम्मा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के जबरन विवाह की सूचना प्राप्त हुई. इस सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस ने संयुक्त तौर बालिका के घर की छानबीन की गई.

परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई

टीम द्वारा उनके परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है और इसमें सजा का प्रावधान है. बालिका के परिजनों ने सूचित किया है कि बालिका की सगाई की गई है और अभी उसका विवाह नहीं किया गया है.

अच्छर सिंह ने बताया कि बालिका ने सूचित किया है कि वह अपने घर पर अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है. टीम ने बालिका को रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. बाल कल्याण समिति के समक्ष 7 दिसम्बर को बालिका व उसके परिजन एवं लड़का पक्ष के व्यक्ति पेश हुए. बाल कल्याण समिति मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.