ETV Bharat / state

प्रदेश में की जाएगी 5000 बिस्तरों की व्यवस्था, सीएम जयराम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में कोविड केयर हेल्थ सेंटर का दौरा किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंचकर विभागों को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के हर जिला में उचित व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ रही सख्ती पर कहा कि प्रदेश में एंट्री करने को लेकर सरकार द्वारा कई बदलाव किए गए हैं.

5000 beds will be arranged in the state
फोटो.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:50 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 5 हजार बेड की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ में बीबीएमबी स्विच यार्ड में प्रस्तावित डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर बनाने की संभावनाओं को लेकर भी दौरा किया.

वीडियो.

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबंधित प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए और आने वाले समय में संक्रमितों को सुविधा देने के लिए अतिशीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. इसके तहत नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश में एंट्री के लिए निर्देशों में बदलाव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ रही सख्ती पर कहा कि प्रदेश में एंट्री करने को लेकर सरकार द्वारा कई बदलाव किए गए हैं. इसके तहत सरकार के द्वारा दो श्रेणियां बनाई गई हैं जिसमें प्रदेश के लोग अगर बाहरी राज्यों से वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

वहीं, अगर उनके पास रिपोर्ट मौजूद नहीं है तो उन्हें एहतियातन तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत निगरानी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सहित ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम श्रवण मांटा, सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 5 हजार बेड की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ में बीबीएमबी स्विच यार्ड में प्रस्तावित डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर बनाने की संभावनाओं को लेकर भी दौरा किया.

वीडियो.

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबंधित प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए और आने वाले समय में संक्रमितों को सुविधा देने के लिए अतिशीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. इसके तहत नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश में एंट्री के लिए निर्देशों में बदलाव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ रही सख्ती पर कहा कि प्रदेश में एंट्री करने को लेकर सरकार द्वारा कई बदलाव किए गए हैं. इसके तहत सरकार के द्वारा दो श्रेणियां बनाई गई हैं जिसमें प्रदेश के लोग अगर बाहरी राज्यों से वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

वहीं, अगर उनके पास रिपोर्ट मौजूद नहीं है तो उन्हें एहतियातन तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत निगरानी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सहित ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम श्रवण मांटा, सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.