ETV Bharat / state

मंडी में आंगनबाड़ी सहायिका बनने का मौका, 10 सितंबर तक करें आवेदन - आंगनबाड़ी सहायिका पद ]

मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केद्रों में सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 10 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं. उम्मीदवार आवेदन के लिए साधारण आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की वेरिफाइड फोटो स्टेट कॉपी अवश्य लगाएं.

candidates can apply for the post of Anganwadi Sahayika by 10 September
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:04 AM IST

मंडी: बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने बताया कि मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केद्रों में सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 10 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं.

ये चयन प्रक्रिया आंगनबाड़ी केद्र गागल-1, कोटलू, ग्रौडू, टोह-2, करनेहडा में कार्यकर्ता और चिकडा रा गोहर, तरायम्बली, भ्यारटा-2, वह, नागचला-2, धडवाहन, दरवाथू-1 में आंगनबाडी सहायिकाओं के एक-एक पद के लिए की जा रही है. उम्मीदवार आवेदन के लिए साधारण आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की वेरिफाइड फोटो स्टेट कॉपी अवश्य लगाएं. उम्मीदवार के साक्षात्कर 15 व 16 सितंबर को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में साक्षात्कर लिए जाएंगे.

अनिवार्य योग्यताएं
इस पद के लिए महिला उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो. आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2020 को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए.

उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास अनिवार्य है. पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. इसका उपमंडलाधिकारी या तहसीलदार की ओर से प्रमाणपत्र आवश्य जारी किया होना चाहिए.

स्टेट होम व बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को इन नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा. दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

अनिवार्य प्रमाण पत्र
हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे में दर्ज होने के प्रमाण पत्रों को साथ लाना आवश्यक है. इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-25540 पर संपर्क कर सकते है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली गानों पर जमकर थिरके कोरोना संक्रमित

मंडी: बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने बताया कि मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केद्रों में सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 10 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं.

ये चयन प्रक्रिया आंगनबाड़ी केद्र गागल-1, कोटलू, ग्रौडू, टोह-2, करनेहडा में कार्यकर्ता और चिकडा रा गोहर, तरायम्बली, भ्यारटा-2, वह, नागचला-2, धडवाहन, दरवाथू-1 में आंगनबाडी सहायिकाओं के एक-एक पद के लिए की जा रही है. उम्मीदवार आवेदन के लिए साधारण आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की वेरिफाइड फोटो स्टेट कॉपी अवश्य लगाएं. उम्मीदवार के साक्षात्कर 15 व 16 सितंबर को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में साक्षात्कर लिए जाएंगे.

अनिवार्य योग्यताएं
इस पद के लिए महिला उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो. आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2020 को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए.

उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास अनिवार्य है. पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. इसका उपमंडलाधिकारी या तहसीलदार की ओर से प्रमाणपत्र आवश्य जारी किया होना चाहिए.

स्टेट होम व बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को इन नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा. दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

अनिवार्य प्रमाण पत्र
हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे में दर्ज होने के प्रमाण पत्रों को साथ लाना आवश्यक है. इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-25540 पर संपर्क कर सकते है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली गानों पर जमकर थिरके कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.