सुंदरनगर/मंडी: हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. इस मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरियंटल फाउंडेशन की मुहिम रंग लाने लगी है. देश की सबसे कम उम्र की प्रधान रही जबना चौहान ने इस मुहिम को शुरू किया है.
इस मुहिम को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. लोग खुलकर इस मुहिम से जुड़ने लगे हैं. जबना चौहान ने हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
कॉलेज के फायदों के बारे में बता रहीं जबना
जबना चौहान घर-घर जाकर लोगों को इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित होने से मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक कर रही है. साथ ही, आम जनता से इस मुहिम में शरीक होने की अपील कर रही हैं. इसी कड़ी में जबना चौहान ने नाचन विधानसभा क्षेत्र की भयारटा पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है.
मुख्यमंत्री से करेंगे कॉलेज खोलने की अपील
जबना चौहान ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने की अपील की जाएगी. उन्होंने बताया कि ओरिएंटल फाउंडेशन हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने से क्षेत्र की करीब 2 दर्जन पंचायतों के युवाओं को घर द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त होगी. साथ ही, युवाओं को 25 से 50 किलोमीटर दूरी का लंबा सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा.
कॉलेज खुलने से कई पंचायतों को मिलेगा लाभ
स्थानीय पंचायत के पूर्व उप प्रधान बिहारी लाल नायक ने इस मुहिम को शुरू करने के लिए ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की बहुत आवश्यकता है. वहीं, स्थानीय निवासी कृष्ण चंद शर्मा ने कहा कि डिग्री कॉलेज स्थापित होने से यहां की कई पंचायत में रहने वाले युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर