ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ! सरकाघाट में कर्फ्यू ढील में कारोबारियों ने खुद बंद रखी दुकानें - corona case mandi

कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद युवक की मां की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट बाजार के कारोबारियों ने खुद ही प्रशासन से पहले ही कदम उठाते हुए पूरा बाजार बंद कर दिया, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

sarkaghat market closed
सरकाघाट बाजार बंद
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:54 PM IST

मंडी. जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिलाभर में हड़कंप मचा हुआ है. सरकाघाट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित युवक की मौत और उसकी मां भी कोरोना संक्रमित होने के बाद खासकर सरकाघाट क्षेत्र में लोगों में खौफ पैदा हो गया है. खौफ इस कद्र है कि कंटेनमेंट व बफर जोन के अलावा सरकाघाट बाजार के व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर फैसला लेते हुए कर्फ्यू ढील के दौरान भी दुकानें बंद कर दीं.

गुरुवार सुबह ही युवक की मां की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट बाजार के कारोबारियों ने खुद ही प्रशासन से पहले ही कदम उठाते हुए पूरा बाजार बंद कर दिया, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: करसोग में अफीम के काले कारोबार का पर्दाफाश, 10 लोगों पर मामला दर्ज

उधर, महिला के संपर्क में आए हुए लोगों की प्राइमरी लिस्ट तैयार की जा रही है, जबकि बेटे के संपर्क में आए पिता और कजन भाई की सैंपलिंग हो चुकी है.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि कारोबारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद करने की बात की, जिस पर तुरंत मार्केट को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी में 'निगाह' कार्यक्रम की शुरुआत, बाहर से आए लोगों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य

बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद 21 वर्षीय युवक ने सरकाघाट, जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाया. यहां से मेडिकल कॉलेज और फिर आईजीएमसी शिमला में भी उपचार किया गया, लेकिन आईजीएमसी शिमला में युवक ने दम तोड़ दिया. मौत के तीन घंटे के बाद कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जबकि वीरवार सुबह युवक की मां की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वहीं, युवक की ताया की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खंगाली जा रही महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री

मंडी. जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिलाभर में हड़कंप मचा हुआ है. सरकाघाट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित युवक की मौत और उसकी मां भी कोरोना संक्रमित होने के बाद खासकर सरकाघाट क्षेत्र में लोगों में खौफ पैदा हो गया है. खौफ इस कद्र है कि कंटेनमेंट व बफर जोन के अलावा सरकाघाट बाजार के व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर फैसला लेते हुए कर्फ्यू ढील के दौरान भी दुकानें बंद कर दीं.

गुरुवार सुबह ही युवक की मां की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट बाजार के कारोबारियों ने खुद ही प्रशासन से पहले ही कदम उठाते हुए पूरा बाजार बंद कर दिया, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: करसोग में अफीम के काले कारोबार का पर्दाफाश, 10 लोगों पर मामला दर्ज

उधर, महिला के संपर्क में आए हुए लोगों की प्राइमरी लिस्ट तैयार की जा रही है, जबकि बेटे के संपर्क में आए पिता और कजन भाई की सैंपलिंग हो चुकी है.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि कारोबारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद करने की बात की, जिस पर तुरंत मार्केट को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी में 'निगाह' कार्यक्रम की शुरुआत, बाहर से आए लोगों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य

बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद 21 वर्षीय युवक ने सरकाघाट, जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाया. यहां से मेडिकल कॉलेज और फिर आईजीएमसी शिमला में भी उपचार किया गया, लेकिन आईजीएमसी शिमला में युवक ने दम तोड़ दिया. मौत के तीन घंटे के बाद कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जबकि वीरवार सुबह युवक की मां की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वहीं, युवक की ताया की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खंगाली जा रही महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.