ETV Bharat / state

ईमानदारी की मिसाल, 6 महीने बाद बस मालिक ने लौटाया मोबाइल - ईमानदारी की मिसाल

मंडी में सुंदरनगर के बस मालिक अरुण कुमार ने 6 महीने बाद एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लौटाया है. दरअसल मंडी जिला की कमांद आईआईटी में काम करने वाले यूपी का प्रवासी व्यक्ति जब अपने घर जा रहा था तो उसका फोन निजी बस में गिर गया था.

बस मालिक ने लौटाया व्यक्ति का मोबाइल
बस मालिक ने लौटाया व्यक्ति का मोबाइल
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:14 AM IST

मंडी: सुंदरनगर के एक निजी बस मालिक अरुण कुमार ने 6 महीने बाद एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया है. इस मोबाइल की कीमत 16 हजार रुपये है जिसे निजी बस मालिक ने मोबाइल के असली मालिक को ढूंढ कर उसे लौटा दिया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की शुरुआती दौर में मंडी जिला की कमांद आईआईटी में कार्य करने वाले यूपी का प्रवासी व्यक्ति मोहन कुमार जब अपने घर जा रहा था तो उसका फोन निजी बस (शास्त्री बस) में गिर गया था. बस मालिक अरुण कुमार जब बस में सफाई कर रहा था तो उसी दौरान बस में उसे एक मोबाइल फोन मिलाय उन्होंने मोबाइल के असली मालिक को लगभह 6 महीने बाद ढूंढ उसे लौटा दिया है.

जब प्रवासी व्यक्ति मोहन को बस मालिक अरुण कुमार मिला तो उस ने 16 हजार की कीमत का मोबाइल फोन वापस करते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की. अपने खोए हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर प्रवासी व्यक्ति काफी खुश नजर आया और ताउम्र अरुण कुमार के इस काम को याद रखने की बात कही.

ये भी पढ़ें- राजकीय औद्योगिक संस्थान कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, भरे जाएंगे इतने पद

मंडी: सुंदरनगर के एक निजी बस मालिक अरुण कुमार ने 6 महीने बाद एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया है. इस मोबाइल की कीमत 16 हजार रुपये है जिसे निजी बस मालिक ने मोबाइल के असली मालिक को ढूंढ कर उसे लौटा दिया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की शुरुआती दौर में मंडी जिला की कमांद आईआईटी में कार्य करने वाले यूपी का प्रवासी व्यक्ति मोहन कुमार जब अपने घर जा रहा था तो उसका फोन निजी बस (शास्त्री बस) में गिर गया था. बस मालिक अरुण कुमार जब बस में सफाई कर रहा था तो उसी दौरान बस में उसे एक मोबाइल फोन मिलाय उन्होंने मोबाइल के असली मालिक को लगभह 6 महीने बाद ढूंढ उसे लौटा दिया है.

जब प्रवासी व्यक्ति मोहन को बस मालिक अरुण कुमार मिला तो उस ने 16 हजार की कीमत का मोबाइल फोन वापस करते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की. अपने खोए हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर प्रवासी व्यक्ति काफी खुश नजर आया और ताउम्र अरुण कुमार के इस काम को याद रखने की बात कही.

ये भी पढ़ें- राजकीय औद्योगिक संस्थान कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, भरे जाएंगे इतने पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.