सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात पाने को लेकर बेशक बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन धरातल पर सच कुछ और ही है. ताजा मामले में मंडी जिले के सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में एक बेसहारा बैल द्वारा एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लहूलुहान कर दिया है. मामले में घायल बुजुर्ग महिला सिविल अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 चांगर में घर के स्टोर रूम में घुसे एक बैल ने 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग महिला के सिर, नाक और बाजू में गंभीर चोटें पहुंची हैं. महिला का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जारी है. वहीं, इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि इससे पूर्व भी नगर परिषद सुंदरनगर और मुख्य रूप से चांगर क्षेत्र में बेसहारा बैल और कुत्तों द्वारा स्थानीय लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया गया है. शहर से गुजरने वाले हाईवे और मुख्य बाजारों में भी बेसहारा घूम रहे जानवरों से लोग तथा वाहन चालक भी खासा परेशान हैं. इन जानवरों के कारण बाजारों में आने वाले लोग भी भयभीत हैं और कभी भी जानवरों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है, लेकिन इस समस्या को लेकर बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी आज दिन तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है. इसका सीधा खामियाजा वाहन चालकों और लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
मामले को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन सचिव सुरेश कौशल ने कहा कि सुंदरनगर शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन व सरकार समस्या से निजात नहीं दिला पाया है. इसका नुकसान वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है.