ETV Bharat / state

BSL पुलिस को कर्फ्यू के दौरान मिली सफलता, भारी मात्रा में देसी अवैध शराब बरामद - पलौहटा गांव न्यूज

बीएसएल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महिला से 5000 एमएल देसी शराब और एक व्यक्ति से 15 हजार एमएल लाहन बरामद किया है. बहरहाल, आरोपियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

BSL Police recovered illegal  liquor
बीएसएल पुलिस ने अवैध शराब बरामद की
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:07 PM IST

मंडी: देशभर में जारी कर्फ्यू के दौरान मंडी जिला की बीएसएल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महिला से 5000 एमएल देसी शराब और एक व्यक्ति से 15 हजार एमएल लाहन बरामद की है. बहरहाल, आरोपियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बीएसएल पुलिस टीम कोरोना वारयस के दौरान जारी कर्फ्यू में गश्त पर पलौहटा गांव में मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को पलौहटा में दो लोगों के अवैध शराब का धंधा किए जाने की सूचना मिली.

इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से 5000 एमएल देसी अवैध शराब और हरी राम से 15000 एमएल लाहन बरामद किया. पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान फॉरेस्ट कोआपरेशन डिपो स्यांजी की ओर मौजूद थे. इसी दौरान मौके पर एक कार नंबर एचपी-33एबी-3339 आई. इस पर पुलिस टीम ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमने को लेकर जांच की, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

आरोपियों के मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी. इस पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार को भी कब्जे में ले लिया गया. आरोपियों की पहचान श्याम लाल निवासी भराड़ व कांसू निवासी नौलखा के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पहले मामले में आरोपी महिला व पुरूष के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रकाश चंद मिश्रा, थाना प्रभारी

प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि दूसरे मामले में आरोपियों का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर आईपीसी की धारा 188 व एमवी एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन तबलीगी जमात मामले में पुलिस को मिली 34 लोगों के मोबाइल की लोकेशन, पढ़ें पूरी खबर

मंडी: देशभर में जारी कर्फ्यू के दौरान मंडी जिला की बीएसएल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महिला से 5000 एमएल देसी शराब और एक व्यक्ति से 15 हजार एमएल लाहन बरामद की है. बहरहाल, आरोपियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बीएसएल पुलिस टीम कोरोना वारयस के दौरान जारी कर्फ्यू में गश्त पर पलौहटा गांव में मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को पलौहटा में दो लोगों के अवैध शराब का धंधा किए जाने की सूचना मिली.

इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से 5000 एमएल देसी अवैध शराब और हरी राम से 15000 एमएल लाहन बरामद किया. पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान फॉरेस्ट कोआपरेशन डिपो स्यांजी की ओर मौजूद थे. इसी दौरान मौके पर एक कार नंबर एचपी-33एबी-3339 आई. इस पर पुलिस टीम ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमने को लेकर जांच की, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

आरोपियों के मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी. इस पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार को भी कब्जे में ले लिया गया. आरोपियों की पहचान श्याम लाल निवासी भराड़ व कांसू निवासी नौलखा के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पहले मामले में आरोपी महिला व पुरूष के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रकाश चंद मिश्रा, थाना प्रभारी

प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि दूसरे मामले में आरोपियों का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर आईपीसी की धारा 188 व एमवी एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन तबलीगी जमात मामले में पुलिस को मिली 34 लोगों के मोबाइल की लोकेशन, पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.