मंडी: प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही सूबे में 600 से अधिक संस्थान बंद करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत लगातार जारी है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जिलास्तरीय जन आक्रोश रैलियों का आयोजन कर रही है. जिसके अंतर्गत शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उनके गृह जिला मंडी में हजारों भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन मंडी जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक सेरी मंच पर किया जाएगा. जन आक्रोश रैली में मंडी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटने जा रहे हैं. मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विकास की बजाय जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद करने के लिए जाना जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को सत्ता संभाले हुए 3 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक विकास की बजाय सरकार संस्थानों को डिनोटिफाई करने में ही लगी हुई है. उन्होंने कहा कि संस्थानों को डिनोटिफाई करने के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, बीजेपी भी इसके विरोध में जिला स्तर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैलियों निकाल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मंडी में भी जन आक्रोश रैली का आयोजन जिला मुख्यालय में स्थित सेरी मंच पर किया जाएगा. इस रैली में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे.
राकेश जम्वाल ने कहा कि रैली में विधायक, भारतीय जनता पार्टी के मंडल व जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शिरकत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 मार्च को भाजपा द्वारा डिनोटिफिकेशन के खिलाफ हर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान से आए मेमोरेंडम को ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल के समक्ष नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: HIMACHAL: तत्तापानी में सड़क पर पलट गई पिकअप, 32 वर्षीय चालक की मौके पर मौत