ETV Bharat / state

करसोग पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, भास्करानंद अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा बने उपाध्यक्ष - Himachal latest news

करसोग विकासखंड में पंचायत समिति के लिए घोषित हुए चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों पर मोहर लग गई है. एसडीएम कार्यालय में जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की, उसके साथ ही वाद्ययंत्रों की धुनों से एसडीएम कार्यालय गूंज उठा. करसोग पंचायत समिति के कुल 24 वार्ड है, जिसमें 22 जनवरी को घोषित हुए 18 चुनाव परिणाम भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में रहे थे.

BJP captured the Karsog Panchayat Committee
फोटो
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 6:27 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग विकासखंड में पंचायत समिति के लिए घोषित हुए चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों पर मोहर लग गई है. यहां सोमवार को आयोजित हुई पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भास्करानन्द को अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा को पंचायत समिति का उपाध्यक्ष चुना गया.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा के साथ वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंजा एसडीएम कार्यालय

एसडीएम कार्यालय में जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की, उसके साथ ही वाद्ययंत्रों की धुनों से एसडीएम कार्यालय गूंज उठा. एसडीएम कार्यालय के सभागार से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के गले में मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम तय करने के लिए आयोजित हुई बैठक में कुल 23 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जबकि एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार किया. ऐसे में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ पंचायत समिति पर भाजपा का परचम लहराया है. इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व स्थानीय विधायक हीरा लाल भी उपस्थित रहे.

वीडियो.

करसोग पंचायत समिति के कुल 24 वार्ड है, जिसमें 22 जनवरी को घोषित हुए 18 चुनाव परिणाम भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में रहे थे. पिछले 10 दिनों के बीच घटे घटनाक्रम में भाजपा अन्य 6 सदस्यों के भी समर्थन का भी दावा कर रही थी, लेकिन पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के दिन एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.

विकास की गति बढ़ाने में करेंगे सरकार का सहयोग

पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने करसोग की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि अब चुनाव संपन्न हो गए हैं. पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत के वार्ड सदस्यों से लेकर जिला परिषद तक सभी चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं. अध्यक्ष भास्करानन्द व उपाध्यक्ष रत्न सिंह राणा ने कहा कि अब सभी नवनिर्वाचीत सदस्य करसोग के विकास में सरकार का सहयोग करेंगे.

पंचायतीराज चुनाव में जनता ने भाजपा को दिया समर्थन

स्थानीय विधायक हीरालाल ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है. अब हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे और विकास को नई गति देंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है बजटः जयराम ठाकुर

करसोग/मंडी: करसोग विकासखंड में पंचायत समिति के लिए घोषित हुए चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों पर मोहर लग गई है. यहां सोमवार को आयोजित हुई पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भास्करानन्द को अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा को पंचायत समिति का उपाध्यक्ष चुना गया.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा के साथ वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंजा एसडीएम कार्यालय

एसडीएम कार्यालय में जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की, उसके साथ ही वाद्ययंत्रों की धुनों से एसडीएम कार्यालय गूंज उठा. एसडीएम कार्यालय के सभागार से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के गले में मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम तय करने के लिए आयोजित हुई बैठक में कुल 23 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जबकि एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार किया. ऐसे में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ पंचायत समिति पर भाजपा का परचम लहराया है. इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व स्थानीय विधायक हीरा लाल भी उपस्थित रहे.

वीडियो.

करसोग पंचायत समिति के कुल 24 वार्ड है, जिसमें 22 जनवरी को घोषित हुए 18 चुनाव परिणाम भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में रहे थे. पिछले 10 दिनों के बीच घटे घटनाक्रम में भाजपा अन्य 6 सदस्यों के भी समर्थन का भी दावा कर रही थी, लेकिन पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के दिन एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.

विकास की गति बढ़ाने में करेंगे सरकार का सहयोग

पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने करसोग की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि अब चुनाव संपन्न हो गए हैं. पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत के वार्ड सदस्यों से लेकर जिला परिषद तक सभी चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं. अध्यक्ष भास्करानन्द व उपाध्यक्ष रत्न सिंह राणा ने कहा कि अब सभी नवनिर्वाचीत सदस्य करसोग के विकास में सरकार का सहयोग करेंगे.

पंचायतीराज चुनाव में जनता ने भाजपा को दिया समर्थन

स्थानीय विधायक हीरालाल ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है. अब हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे और विकास को नई गति देंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है बजटः जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.