ETV Bharat / state

मृतक जितेंद्र कुमार के परिवार को न्याय दिलाने की लगाई गुहार, बिटिया फाउंडेशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन - mandi Bitia Foundation news

छातर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल बिटिया फाउंडेशन के बैनर तले पिछले दिनों छातर पंचायत के जितेंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु की जांच हेतु और उसकी पत्नी नीलम कुमारी को न्याय दिलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा से मिला और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई.

Bitia Foundation sent memorandum to CM to provide justice to the family of deceased Jitendra Kumar
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:38 PM IST

मंडी: मंगलवार को छातर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल बिटिया फाउंडेशन के बैनर तले पिछले दिनों छातर पंचायत के जितेंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु की जांच हेतु और उसकी पत्नी नीलम कुमारी को न्याय दिलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा से मिला और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई.

इस मौके पर बिटिया फाउंडेशन और छातर पंचायत के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

वीडियो.

आत्महत्या का कारण अपनी भाभी को बताया था

सीमा संख्यान बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान ने कहा कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत छातर में नीलम देवी के पति जितेंद्र द्वारा जमीनी विवाद के चलते आत्महत्या कर ली जाती है और सुसाइड नोट में जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या का कारण अपनी भाभी को बताया है.

उन्होंने बताया कि अदालत ने दोषियों को 1 दिन के अंदर ही रिहा कर दिया और अब वह नीलम देवी के परिवार को तंग कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि 1 हफ्ते के अंदर यदि नीलम और उसके परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Bitia Foundation sent memorandum to CM to provide justice to the family of deceased Jitendra Kumar
फोटो.

जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती लोग चुप नहीं बैठेंगे

वहीं, छातर ग्राम पंचायत की प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है, तब तक पूरी पंचायत के लोग चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि नीलम कुमारी और उनके बच्चों को न्याय दिलाने के लिए पूरी पंचायत एकजुट है.

उन्होंने कहा कि मृतक जितेंद्र कुमार के पिता ने नीलम कुमारी और उनके बेटों को जायदात से भी निलंबित कर दिया है. मीना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए मकान तक नहीं है सरकार उन्हें मकान बनाने में भी मदद करें.

जितेंद्र कुमार ने गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर थाना के अंतर्गत यह मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में पहले भी कुछ लोगों के बयान कलम बंद किए हैं और यदि कोई और व्यक्ति मामले में बयान दर्ज करवाना चाहता है तो उनके बयान दर्ज कर आरोप पत्र संबंधित आधार पर पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत छातर के जितेंद्र कुमार ने बीते दिनों गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी मौके पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है बताया जा रहा है कि मृतक का अपने पिता के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था और मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था जिस कारण पिछले कई वर्षों से मृतक परेशान था और लगातार प्रताड़ना झेल रहा था.

मंडी: मंगलवार को छातर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल बिटिया फाउंडेशन के बैनर तले पिछले दिनों छातर पंचायत के जितेंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु की जांच हेतु और उसकी पत्नी नीलम कुमारी को न्याय दिलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा से मिला और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई.

इस मौके पर बिटिया फाउंडेशन और छातर पंचायत के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

वीडियो.

आत्महत्या का कारण अपनी भाभी को बताया था

सीमा संख्यान बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान ने कहा कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत छातर में नीलम देवी के पति जितेंद्र द्वारा जमीनी विवाद के चलते आत्महत्या कर ली जाती है और सुसाइड नोट में जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या का कारण अपनी भाभी को बताया है.

उन्होंने बताया कि अदालत ने दोषियों को 1 दिन के अंदर ही रिहा कर दिया और अब वह नीलम देवी के परिवार को तंग कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि 1 हफ्ते के अंदर यदि नीलम और उसके परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Bitia Foundation sent memorandum to CM to provide justice to the family of deceased Jitendra Kumar
फोटो.

जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती लोग चुप नहीं बैठेंगे

वहीं, छातर ग्राम पंचायत की प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है, तब तक पूरी पंचायत के लोग चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि नीलम कुमारी और उनके बच्चों को न्याय दिलाने के लिए पूरी पंचायत एकजुट है.

उन्होंने कहा कि मृतक जितेंद्र कुमार के पिता ने नीलम कुमारी और उनके बेटों को जायदात से भी निलंबित कर दिया है. मीना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए मकान तक नहीं है सरकार उन्हें मकान बनाने में भी मदद करें.

जितेंद्र कुमार ने गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर थाना के अंतर्गत यह मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में पहले भी कुछ लोगों के बयान कलम बंद किए हैं और यदि कोई और व्यक्ति मामले में बयान दर्ज करवाना चाहता है तो उनके बयान दर्ज कर आरोप पत्र संबंधित आधार पर पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत छातर के जितेंद्र कुमार ने बीते दिनों गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी मौके पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है बताया जा रहा है कि मृतक का अपने पिता के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था और मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था जिस कारण पिछले कई वर्षों से मृतक परेशान था और लगातार प्रताड़ना झेल रहा था.

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.